WatchOut Gen 2 स्मार्ट वॉच, महंगा नहीं अब सस्ते में पाएं सारी खूबी
वॉचआउट वियरेवल (WatchOut Wearables) की Gen 2 घड़ियां एंड्रॉयड और आईओओस दोनों ही डिवाइस से लैस हैं.
स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी WatchOut Wearables ने बहुत ही कम कीमत पर लेकिन तमाम खूबियों से लैस स्मार्ट वॉच लॉन्च की है.
स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी WatchOut Wearables ने बहुत ही कम कीमत पर लेकिन तमाम खूबियों से लैस स्मार्ट वॉच लॉन्च की है.
तेजी से स्मार्ट होती दुनिया में टाइम अब घड़ियों का नहीं स्मार्ट घड़ी का आ गया है. क्योंकि अब घड़ी केवल समय बताने के लिए ही नहीं है बल्कि स्टेटस सिंबल से लेकर पर्सनैलिटी को मैच करती स्मार्ट वॉच ट्रेंड में हैं. सैमसंग, ऐप्पल से लेकर स्मार्टफोन बनाने वाली तमाम कंपनियां स्मार्ट वॉच के नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. स्मार्ट वॉच की भी एक अलग दुनिया तेजी से तैयार हो रही है, लेकिन यहां समस्या इन घड़ियों की कीमत को लेकर है.
स्मार्टफोन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियों की स्मार्ट वॉच काफी महंगी हैं जो आम आदमी की जेब की पहुंच से बाहर हैं. लेकिन चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है. स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी WatchOut Wearables ने बहुत ही कम कीमत पर लेकिन तमाम खूबियों से लैस स्मार्ट वॉच लॉन्च की है.
वॉचआउट वियरेवल की दूसरी पीढ़ी की स्मार्ट वॉच कई खूबसूरत रंगों में हैं. इसका डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत है. स्मार्ट वॉच हर तरीके से रंग, डिजाइन, तकनीक से लेकर कीमत तक, हर मामले में स्मार्ट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वॉचआउट वियरेवल (WatchOut Wearables) की Gen 2 घड़ियां एंड्रॉयड और आईओओस दोनों ही डिवाइस से लैस हैं. अगर इसे सबसे सस्ता और इस्तेमाल करने वाला गैजेट माना जाए तो गलत नहीं होगा. हमने वॉचऑट Gen 2 स्टैलियन ब्राउन का कई दिनों तक इस्तेमाल किया. यूज करने के दौरान पाया कि यह डिवाइस आने वाले समय में मार्केट में अच्छी पकड़ बनाएगा, क्योंकि इसमें हर वो चीज, तकनीक है जो किसी महंगी स्मार्टवॉच में होती है.
अगर इसके डिस्प्ले की बात की जाए तो यह स्मार्ट वॉच कलाई में बंधे या टेबल पर रखे एक सुंदर टाइमपीस की तरह दिखती है. जैसे ही आप इसे टच करते हैं तो इसकी स्क्रीन चमक उठती है. इसका डायल स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है. इसका वजन मात्र 70 ग्राम है. आपकी कलाई पर बंधी यह स्मार्टवॉच आपको अहसास ही नहीं होने देगी कि आपने कोई भारी-भरकम घड़ी हाथ में पहनी हुई है. खासबात ये है कि इसके डायल में हर फंक्शन के लिए पूरा स्पेस दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह स्मार्टवॉच 240 × 240 पिक्सल के साथ 1.22 इंच आईपीएस टच डिस्प्ले को स्पोर्ट करती है. यह स्मार्ट वॉच पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. इस पर धूल और पानी का असर नहीं होता है. यानी आप स्विमिंग पूल में भी हाथ में घड़ी पहनकर तैर सकते हैं.
अब बात इसकी स्मार्ट वॉच की कीमत की. यह स्मार्ट वॉच आपको महज 7000 रुपये में उपलब्ध है.
09:20 PM IST