Vodafone यूजर हैं तो आपके लिए काफी काम की है ये खबर, आपको होगी सुविधा
Vodafone: आज एक से अधिक मोबाइल रखने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में कई लोग हर महीने का हिसाब यानी रीचार्ज करने और प्लान की जानकारी रखना भूल भी जाते हैं.
फाइल फोटो - रॉयटर्स
फाइल फोटो - रॉयटर्स
अगर आप वोडाफोन के ग्राहक हैं तो आप अपने फोन से ही कई तरह की जानकारियां जुटा सकते हैं. इसके लिए आप कुछ USSD कोड होते हैं जिनकी मदद से आप वोडाफोन नंबर की वैलिडिटी, बैलेंस और डेटा की जानकारी खुद ही जुटा सकते हैं. आज एक से अधिक मोबाइल रखने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में कई लोग हर महीने का हिसाब यानी रीचार्ज करने और प्लान की जानकारी रखना भूल भी जाते हैं. ऐसे में ये USSD कोड काफी मददगार होते हैं.
वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए
अगर आप वोडाफोन के प्रीपेड कस्टर हैं तो आप अलग-अलग USSD कोड डायल कर कई जानकारी ले सकते हैं. अगर आपको इंटरनेट की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप अपने फोन से USSD कोड *111*1*3# डायल करना होगा. इसके अलावा बैलेंस और वैलिडिटी जानने के लिए *111*2*1#, डेटा यूज के लिए *111*2*2# और रीचार्ज ऑफर्स जानने के लिए *111*1*7# डायल कर ये तमाम जानकारियां ले सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फाइल फोटो - रॉयटर्स
वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए
वोडाफोन के पोस्टपेड ग्राहक भी अलग-अलग USSD कोड डायल कर कई जानकारियां ले सकते हैं. इसमें ऐसे ग्राहक अपने फोन से *111# शेष राशि की जानकारी ले सकते हैं. बीजीआर की खबर के मुताबिक, अगर आप डेटा यूज की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको *111*1*2#, रोमिंग पैक जानने के लिए *111*1*4# और वॉयस पैक जानने के लिए *111*1*4# डायल कर ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
05:06 PM IST