फोन पर हो गया वायरस का अटैक! फिकर नॉट, बस इन ईजी स्टेप्स से सब हो जाएगा साफ
स्मार्टफोन में कई बार वायरस अटैक के मामले सामने आ जाते हैं. अगर आपके फोन में भी वायरस आ गया है तो इन टिप्स को अपनाकर रिमूव कर सकते हैं
Smartphone Tips:अगर आपका फोन बार- बार हैंग होने लगा है या स्लो डाउन हो गया है तो हो सकता है आपके फोन में वायरस आ गया हो. आप इन वायरस को फोन से बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं, इसके लिए कई बार यूजर्स फैक्ट्री रिसेट का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि फैक्ट्री रिसेट मतलब फोन के पूरे डाटा को डिलीट कर देना. फोन को खरीदने के बाद उसमें कई तरह के एप्स को इंस्टॉल करना होता है जिसके कारण भी ये वायरस आ जाते हैं और फिर फैक्ट्री रिसेट की नौबत आ जाती है, लेकिन इसके अलावा भी आप फोन से वायरस को रिमूव कर सकते हैं, चलिए जान लेते हैं कैसे करना होगा.
फोन में वायरस को ऐसे चेक करें
फोन में वायरस के पता लगाने के लिए फोन को रीस्टार्ट करके स्पीड चेक करनी चाहिए, अगर आपका फोन रीस्टार्ट के बाद भी प्रॉब्लम क्रिएट कर रहा है, तो हो सकता है आपने किसी नए ऐप को डाउनलोड किया हो, जिसके बाद दिक्कत हो रही हो या आपने गलती से किसी ऐसी फाइल को तो नहीं डाउनलोड कर लिया, जिसके बाद से आपको बहुत से एड्स दिख रहे हैं. इससे पता चल जाएगा वायरस है कि नहीं.
सेटिंग्स पर ऐप को चेक करें
अगर फोन स्लो डाउन होता है तो इसका मतलब है कि आपके फोन में कोई मैलवेयर है. इसे चेक करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद ऐप्स के ऑप्शन में ऐप्स की लिस्ट मिलेगी. अगर कोई ऐसा ऐप दिखे जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है तो उसे तुरंत हटा दें. इसके अलावा उन ऐप्स को भी आपको रिमूव कर देना चाहिए, जिन्हें आप यूज नहीं करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गूगल प्रटेक्ट का करें यूज
Google Play Protect Scan का यूज किसी वायरस या मैलवेयर के बारे में पता करने के लिए कर सकते हैं. बता दें कि ये ऐंड्रॉयड का बिल्ड-इन सिक्योरिटी सिस्टम होता है. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा. टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Scan Apps with Play Protect का ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदद से आप अनवान्टेड ऐप्स को स्कैन कर सकते हैं.
सेफ मोड को करें ऑन
फोन में कोई भी वायरस या मैलवेयर मिलने पर उन्हें डाटा डिलीट किए बिना हटाने के लिए आपको Safe Mode का यूज करना होगा. इसके लिए आपको पावर बटन को प्रेस करके होल्ड करना होगा, जब तक आपको पावर मेन्यू दिख ना जाए. इसके बाद आपको रीस्टार्ट या Power Off पर प्रेस करके होल्ड करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सेफ मोड प्रॉम्प्ट होगा. बस इसके बाद OK पर क्लिक कर दें, और आपका काम हो जाएगा.
03:11 PM IST