एक कॉल पर बसों में मिलेगी महिलाओं को सुरक्षा, दामिनी हेल्पलाइन नंबर लॉन्च
दामिनी हेल्पलाइन एक ऐसा नंबर है जिसमें महिलाएं यूपी परिवहन निगम की बसों में सफर के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शिकायत कर सकती हैं.
हेल्पलाइन नंबर पर महिलाएं नॉर्मल कॉल के जरिए शिकायत दर्ज करा ही सकती है, साथ ही वीडियो कॉल मैसेज या वॉइस मैसेज भी कर सकती हैं.
हेल्पलाइन नंबर पर महिलाएं नॉर्मल कॉल के जरिए शिकायत दर्ज करा ही सकती है, साथ ही वीडियो कॉल मैसेज या वॉइस मैसेज भी कर सकती हैं.
महिला सुरक्षा (women safety) को देखते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. अब महिलाओं को उत्तर प्रदेश
परिवहन निगम (UPSRTC) के द्वारा एक ऐसा नंबर दिया जा रहा है जिसमें वह रोडवेज बस (Roadways Buses) में सफर के दौरान उस नंबर पर
कॉल और व्हाट्सएप मैसेज कर के सुझाव और शिकायत कर सकती हैं. UPSRTC ने दामिनी हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है जो महिलाओं की सुरक्षा
को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
दामिनी हेल्पलाइन (Damini Helpline) 8114-27-7777 एक ऐसा नंबर है जिसमें महिलाएं यूपी परिवहन निगम (UP State Road Transport
Corporation) की बसों में सफर के दौरान एक तो सुरक्षा के मद्देनजर शिकायत कर सकती हैं, इसके अलावा वे अपने सुझाव भी दे सकती हैं.
हेल्पलाइन नंबर के कॉल सेंटर में भी महिलाओं के द्वारा ही कॉल अटेंड की जाएंगी. ताकि महिलाएं बिना किसी संकोच और डर के अपनी शिकायत दर्ज
करा सकें.
फिलहाल यूपी एसआरटीसी ने इसे ट्रायल के रूप में लॉन्च किया है जोकि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही काम करेगा. हेल्पलाइन नंबर के रिस्पांस
को देखते हुए बाद में इसको 24 घंटे के लिए कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह हेल्पलाइन नंबर केंद्र सरकार की निर्भया योजना के तहत तैयार किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर की खास बात यह है कि इसमें महिलाएं नॉर्मल
कॉल के जरिए शिकायत दर्ज करा ही सकती है, साथ ही वीडियो कॉल मैसेज या वॉइस मैसेज भी कर सकती हैं. इस नंबर को प्रदेश ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर
अशोक कटारिया और UPSRTC के एमडी राज शेखर की मौजूदगी में लॉन्च किया गया.
(रिपोर्ट- लोमस कुमार झा/ लखनऊ)
09:05 PM IST