Twitter Edit: ट्वीट डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, Edit बटन करेगा पूरा काम- जानिए किसे मिलेगा फायदा
Twitter edit feature: कंपनी का दावा है कि इस फीचर को आने वाले हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग मोड में, जिसे ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया गया है.
Twitter edit feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी समय से यूजर्स एडिट बटन (Edit Button) की डिमांड कर रहे थे. दरअसल ट्विट पर कोई भी पोस्ट अपलोड करने के बाद आप उसके कैप्शन में बदलाव नहीं कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि लंबे समय के बाद इसे आने वाले हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग मोड में, जिसे ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया गया है. आइए जानते हैं ट्विटर का एडिट बटन कब से शुरू होगा, क्या हमें इसके लिए पैसे देने होंगे. आइए जानते हैं सबकुछ.
ट्विटर पर एडिट बटन की क्या होगी खासियत
ट्विटर पर फिलहाल आप कोई भी पोस्ट करते हैं, तो आपके पास उसे एडिट करने का ऑप्शन नहीं होगा. लेकिन ट्विटर के नए एडिट बटन की मदद से आप फेसबुक की तरह ही पोस्ट एडिट कर पाएंगे.
किन यूजर्स को मिलेगा एडिट बटन फीचर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये फीचर केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ब्लू सब्सक्राइबर्स से यहां मतलब पेड सब्सक्राइबर्स के लिए है. पेड सब्लक्राइबर्स के बाद इस फीचर को जल्द ही नॉर्मल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.
एडिट बटन के जरिए कैसे सुधारे गलतियां
अगर ट्वीट में कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक या फिर कंटेंट मिस्टेक है, तो ट्विटर ब्लू से सेंड बटन को प्रेस करके आप अपने ट्वीट को UNDO करेंगे, तो आपके मिस्टेक ठीक हो जाएगी, यानी कैप्शन आपका सही हो जाएगा.
एडिटेड ट्वीट्स का लग सकेगा पता
अगर आपने कोई भी ट्वीट एडिट किया है, तो दूसरे यूजर्स को साफ दिखाई देगा कि आपने इपने ट्वीट को एडिट किया है. दूसरे यूजर्स आपके ओरिजनल ट्वीट्स को देख सकेंगे कि उसमें क्या बदलाव किया गया है. इसका मतलब ये कि एडिट की हिस्ट्री पूरी दिख जाएगी.
क्या एडिट बटन के लिए देने होंगे पैसे
एडिट बटन वाला फीचर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए ही है. अगर आपने अभी तक नहीं लिया है, तो आप भी ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं. इसके लिए बस आपको $4.99 यानी लगभग 400 रुपए प्रति महीने देने होंगे.
06:38 PM IST