74,000 मोबाइल को सरकार ने किया बंद, 2 लाख नंबर्स की आउटगोइंग भी बंद, 11 लाख टेलीमार्केटर्स पर TRAI का बड़ा एक्शन
TRAI Action Against Cyber Fraud: अनचाहे कॉल, मैसेज पर कंपनियों की सुस्ती को देख TRAI की तरफ से कड़ा एक्शन लिया गया. कार्रवाई करने के लिए TRAI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर रहा है. जानिए पूरा मामला.
TRAI Action Against Cyber Fraud: देश-दुनिया में जब से डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दौर चला है, तभी से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की भी तादाद बढ़ने लगी है. अब तक देश में हजारों लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं. कुछ को फोन कॉल्स पर ठगा जा रहा है तो कुछ को मैसेज के जरिए. (Spam Messages & Calls) लेकिन अब इस पर लगाम लगाने के लिए TRAI ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. अनचाहे कॉल, मैसेज पर कंपनियों की सुस्ती को देख TRAI की तरफ से कड़ा एक्शन लिया गया. कार्रवाई करने के लिए TRAI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
TRAI ने कई हजार मोबाइल किए डिस्कनेक्ट
TRAI ने देशभर में अब तक 74,000 मोबाइल डिस्कनेक्ट किए है. ये वो मोबाइल हैं, जिनका इस्तेमाल करके फ्रॉड (Cyber Fraud) लोगों के पास कॉल-मैसेज कर रहे हैं. इस पर ब्रेक लगाने के लिए कंपनी ने 74,000 मोबाइल डिस्कनेक्ट किए हैं. TRAI ने अनचाहे कॉल, मैसेज पर कंपनियों की सुस्ती को देख कड़ा एक्शन लिया है. कार्रवाई करने के लिए TRAI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर रहा है.
SMS हेडर और टेम्पलेट खत्म किए गए
इसके अलावा अब तक 30 लाख से ज्यादा SMS हेडर और टेम्पलेट खत्म किए जा चुके हैं. ये SMS Header वो होते हैं, जो मैसेज के वक्त पॉप-अप होते हैं. एग्जांपल- VN-HT098...कुछ ऐसे ही टेम्पलेट्स बनाकर स्कैमर्स आपको भरोसा दिलाते हुए कंपनियों का नाम इस्तेमाल करके मैसेज करते हैं. इन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं वो सीधे आपको पेमेंट या फिर साइट पर ले जाते हैं.
11 लाख टेलीमार्केटर्स को नोटिस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TRAI की तरफ से अब तक 11 लाख टेलीमार्केटर्स को नोटिस भेजा जा चुका है. ये वो होते हैं जो अनचाही कॉल-मैसेज करके लोगों के साथ ठगी करते हैं. अब तक साइबर ठगों पर 100 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया जा चुका है.
AI की मदद से साइबर पर नजर
इन सभी को ट्रैक करने के लिए TRAI ने Artificial Intelligence की मदद ली है. TRAI AI की मदद से साइबर ठगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन पर कड़ा एक्शन ले रही है. इस मामले पर अब तक 2 लाख से ज्यादा नंबर की आउटगोइंग बंद की जा चुकी है.
05:45 PM IST