WhatsApp Hidden Feature: आए हुए मैसेज को कर दिया है डिलीट, इस आसान ट्रिक के जरिए तुरंत करें रीड- ये है तरीका
WhatsApp Hidden Feature: अगर आपसे हम कहें कि आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं, तो शायद ही आपको यकीन होगा. यहां जानिए वॉट्सऐप की टिप्स एंड ट्रिक्स.
WhatsApp Hidden Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को दमदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. कंपनी ने कुछ समय पहले Delete for Everyone ऑप्शन रिलीज किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं, ताकि सामने वाला पढ़ न पाएं. ऐसे में अगर आपसे हम कहें कि आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं, तो यकीन मानिए आप पढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं इस आसान ट्रिक के बारे में.
Android यूजर्स ऐसे पढ़ सकते हैं डिलीटेड मैसेज
डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं
यहां से Notisave ऐप को डाउनलोड करें
इसके बाद ऐप ओपन करके नोटिफिकेशन को Allow करें
अब जब भी कोई आपको मैसेज भेजकर डिलीट करेगा, तो नोटिसेव ऐप वे नोटिफिकेशन को सेव कर लेगा
यहां से आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे
मैसेज पढ़ने के लिए iPhone यूजर्स फॉलो करें ये प्रोसेस :
TRENDING NOW
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे कोई ऐप को एक्सेस नहीं देता है, जिससे डिलीट मैसेज को पढ़ा जा सकें. लेकिन एक प्रोसेस है. इसकी मदद से आप डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं. चलिए जानते हैं.
सबसे पहले व्हाट्सएप को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करें.
अब ऐप को दोबारा फोन में इंस्टॉल करें.
जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो आपको रिस्टोर चैट का विकल्प मिलेगा.
इसको सिलेक्ट करें
इसके बाद सारी चैट रिकवर हो जाएगी. इसमें वो भी मैसेज शामिल होंगे, जिन्हें सेंड करके डिलीट कर दिया गया था.
जुलाई में लॉन्च किया था ये शानदार फीचर
आपको याद दिला दें कि WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए Reactions फीचर रिलीज किया था. इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं. कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से चैटिंग करना और भी मजेदार हो जाएगा. इससे पहले ऐप ने डिलीट फॉर एवरीवन जैसे तमाम फीचर्स पेश किए थे, जो इस वक्त यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं.
01:32 PM IST