आप भी हैं Smartphone हैंग की समस्या से हैं परेशान? घर पर चुटकियों में ऐसे करें ठीक
Smartphone Tips: स्मार्टफोन को इतना ज्यादा भर दिया जाता है कि उसमें Hang होने की समस्या आने गती है. नीचे जानिए कुछ ऐसे स्टेप्स, जिसके जरिए फोन साफ कर सकते हैं.
Smartphone Tips: कई बार इस्तेमाल के दौरान स्मार्टफोन (Smartphone) हैंग होने लगते हैं. कभी इतना स्लो काम करने लगता है कि आप परेशान हो जाते हैं. क्या आप भी ऐसी समस्या का सामना करते हैं? अगर हां, तो आपको इसका सॉल्यूशन चाहिए. तभी आपको इस समस्या से मुक्ति मिल सकेगी. सबसे पहले समझना होता है कि आखिर स्मार्टफोन के साथ ऐसा क्यों हो रहा है. इससे सॉल्यूशन काफी आसान हो जाता है. कई बार हमारी गलती की वजह से भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन स्लो हो जाता है.
स्मार्टफोन को फास्ट करने के लिए सबसे पहले डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज (smartphone storage) मैनेजमेंट की जरूरत है. यानी इसमें पर्याप्त स्पेस बचा हो. स्टोरेज फुल होने पर स्मार्टफोन ठीक से काम नहीं करता है. इसलिए स्टोरेज समस्या का सॉल्यूशन आपको सबसे पहले करना है.
ज्यादा ऐप्स डाउलोड करने से होगी ये परेशानी
फोन में स्टोरेज को देखते हुए ऐप को इन्स्टॉल करना चाहिए. अगर आपके फोन में ज्यादा ऐप होंगे तो फोन स्लो हो सकता है.
अनइस्टॉल कर दें फालतू के ऐप्स
TRENDING NOW
LIC ने इस फार्मा कंपनी ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, 6 महीने में दे चुका है 50% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
महारत्न पावर PSU ने भरा सरकार का खजाना, दिया ₹462 करोड़ का डिविडेंड, 1 साल में दे चुकी है 113% का रिटर्न
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
जब फोन में ढेरों ऐप हों और फोन स्लो काम करने लगे तो खुद से सवाल कीजिए कि कहीं फोन में मौजूद कितने ऐप हैं जिसका आप इस्तेमाल करते हैं. अगर कोई ऐप काम के न हों तो उन्हें अनइस्टॉल कर दें.
वॉल पेपर डाउनलोड करने से बचे
गूगल प्ले स्टोर में कई लाइव वॉल पेपर मौजूद हैं. बता दें, वॉल पेपर और होम स्क्रीन पर ज्यादा विजिट भी स्मार्टफोन को स्लो कर देते हैं. फोन को स्लो होने से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में नॉर्मल वॉल पेपर और होम स्क्रीन का इस्तेमाल करें.
आप जिस ऐप का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, समय-समय पर उसके Cache File को हमेशा क्लिन करते रहें. कैश फाइल डिलीट करने के बाद दोबारा जब ऐप का इस्तेमाल होगा तो वह फिर से स्टोर होता चला जाता है.
स्टोरेज खाली करने पर आप अपने स्मार्टफोन के ऐप्स को समय समय पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर लिया करें. स्मार्टफोन अपडेट रहने से उसका परफॉर्मेंस बेहतर रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:17 AM IST