होम » टिप्स एंड ट्रिक्स » WhatsApp पर बिना कॉन्टेक्ट लिस्ट सेव किए बिना भेजे मैसेज, ये है आसान तरीका
WhatsApp पर बिना कॉन्टेक्ट लिस्ट सेव किए बिना भेजे मैसेज, ये है आसान तरीका
पहले किसी भी नए नंबर से चैट करने के लिए उस नंबर को यूजर्स को अपने मोबाइल में सेव करना पड़ता था. लेकिन अब इसका प्रोसेस बदल गया है. अब आप बिना नंबर सेव किए भी चैट कर सकते हैं.
WhatsApp पर बिना कॉन्टेक्ट लिस्ट सेव किए बिना भेजे मैसेज, ये है आसान तरीका
WhatsApp पर बिना कॉन्टेक्ट लिस्ट सेव किए बिना भेजे मैसेज, ये है आसान तरीका
WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आता रहता है. WhatsApp पर यदि आपको किसी को मैसेज भेजना हो तो नंबर सेव करना जरूरी होता है और फिर उसे मैसेज करना होता है. हालांकि कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए उन कॉन्टेक्ट्स को मैसेज भेज सकते हैं जिन्हें आप सेव नहीं करना चाहते हैं. जानिए इन तरीकों के बारे में…
बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज-
- सेल्फ चैट विंडो का इस्तेमाल कर WhatsApp मैसेज भेजें
- वॉट्सऐप खोलें.
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर सर्च आइकन पर टैप करें.
- कॉन्टैक्ट में या सर्च बॉक्स में ‘Message to yourself’ चैट ऑप्शन सर्च करें, “You” टाइप करें.
- अपनी ‘सेल्फ चैट’ विंडो में सेव न किया गया फोन नंबर लिखें और भेजें.
- मैसेज भेजे जाने के बाद नंबर नीले रंग में दिखाई देगा.
- अब नंबर पर टैप करें और “Chat with” ऑप्शन चुनें.
- इसके बाद उस नंबर वाली चैट विंडो खुल जाएगी.
- ध्यान रहे कि आप जिस नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं उसका व्हाट्सऐप पर होना भी जरूरी है.
चैट करने का दूसरा आसान तरीका
- इसके अलावा आपको Google Search Widget में जाने के बाद पूरा नंबर (+91 के साथ) टाइप करें.
- अब इस नंबर को सेलेक्ट करें. यहां आपको Call, Cut, Copy, Paste जैसे ऑप्शन दिखाई देगा.
- यहां आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको WhatsApp मैसेज का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप चैट कर सकते हैं.
- यह ऑप्शन सिर्फ Pixels और Android One डिवाइसेस में ही काम करता है.
ग्रुप चैट के जरिए WhatsApp मैसेज भेजें
- वॉट्सऐप ग्रुप चैट खोलें जिसमें आप जिस व्यक्ति को टेक्स्ट करना चाहते हैं वह भी मेंबर है.
- स्क्रॉल करें और उस नंबर को खोलने के लिए टैप करें जिसे आप टेक्स्ट करना चाहते हैं.
- पॉप अप विंडो में, “मैसेज” ऑप्शन पर टैप करें.
- अब उस व्यक्ति के साथ चैट विंडो खुल जाएगी.
TRENDING NOW
वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करके WhatsApp मैसेज भेजें
- अपने फोन में वेब ब्राउजर खोलें.
- टाइप करें और लिंक “http://wa.me/91xxxxxxxxxxx” डालें.
- आपको वॉट्सऐप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
- उस नंबर के साथ चैट विंडो खोलने के लिए “Continue Chat” पर क्लिक करें.
- iPhone में नंबर सेव किए बिना WhatsApp मैसेज भेजें.
- अपने iPhone पर Apple शॉर्टकट एप खोलें.
- “शॉर्टकट जोड़ें” बटन पर टैप करें.
- वॉट्सऐप को नॉन-कॉन्टैक्ट शॉर्टकट में इंस्टॉल करें.
- सेटअप के बाद, इसे चलाने के लिए उस पर टैप करें.
- इसके बाद एक पॉप-अप “Choose recipient” दिखाई देगा.
- “Choose recipient” में कंट्री कोड के साथ नंबर टाइप करें.
- अब वॉट्सऐप चैट खुल जाएगी और आप उस व्यक्ति को मैसेज कर पाएंगे.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Mar 18, 2023
06:40 PM IST
06:40 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़