Smartphone Tips: बे-मौसम बरसात में कैसे बचाएं अपना Smartphone, Safety के लिए इन Tips को करें Follow
How to protect Smartphone from rain and dust: अगर आप डरते हैं कहीं आपका Smartphone बारिश में या Swimming करते वक्त भीग न जाए, तो इसके लिए हम आपके लिए कुछ Tips लेकर आए हैं.
How to protect Smartphone in Rainy Season: Smartphone हमारी लाइफ का बड़ा ही अहम हिस्सा है. इसके बिना शायद ही आज के समय में कोई काम पूरा हो पाता है. चाहें फिर पर्सनल हो या फिर ऑफिशयल काम. इसके जरिए कॉल, ईमेल, सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट तक के सभी काम पूरे हो जाते हैं. (how to protect phone from rain) आप हर सिचुएशन में सेफ रहें, इसके लिए ये Safety Gadgets का रोल निभाता है. कुछ ही दिनों पहले मौसम ने करवट ली है. Delhi-NCR के कई हिस्सों में बे-मौसम बरसात (Rainy seasons) हो रही है. ऐसे में आप अपने Smartphone को Water से कैसे बचाएं? इसके लिए हमने स्टोरी में कुछ Tips बताई हैं.
Phone में लगाकर रखें Waterproof Case
अगर आप डरते हैं कहीं आपका Smartphone बारिश में या Swimming करते वक्त भीग न जाए, तो इसके लिए हम आपके लिए कुछ Tips लेकर आए हैं. पानी से बचाने के लिए आप इसके लिए Waterproof case का यूज कर सकते हैं. इसे खास पानी और नमी से बचा कर रखने के लिए डिजाइन किया गया है. अगर आप चाहते हैं आपका फोन खराब न हो तो आप Waterproof case का यूज कर सकते हैं.
Sealed bag में रखें Smartphone
ऐसी सिचुएशन में आपको अपने फोन को हमेशा एक बैग में बंद करके रखना चाहिए. अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने फोन पर नजर कैसे रख सकेंगे, जिससे की जरूरी कॉल्स और मैसेज अटेंड किए जा सकें. इसके लिए मार्केट में कई Transparent Waterproof Mobile Pouch आते हैं तो आप अपने लिए ऐसे पाउच को खरीद सकते हैं. इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है.
IP67/IP68 Rating Phone खरीदें
TRENDING NOW
मार्केट में कई सारे ऐसे Smartphones आ गए हैं, जिन्हें आप पानी, शॉवर, स्विमिंग जैसी जगहों पर लेकर जा सकते हैं. इसके लिए स्मार्टफोन्स में IP67/IP68 Rating जोड़ी जाती है, जिसमें पानी और डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है. इसकी मदद से आपका फोन बारिश में सेफ रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:00 PM IST