Tips & Tricks: Airplane में फटी फोन की Battery! जानिए क्यों फटा और कैसे रख सकते हैं अपनी Battery को Healthy
How to maintain Smartphone Battery Healthy: हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने Smartphone की Battery को Healthy रख सकते हैं.
How to maintain Smartphone Battery Healthy: बैटरी की वजह से स्मार्टफोन के फटने के कई सारे चांसेस होते हैं. हाल ही में एयरप्लेन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक पेसेंजर का फ्लाइट में फोन फट गया. ऐसी कई सारी घटानाए लोगों के साथ पहले भी हो चुकी है. कुछ लोगों का चार्जिंग के समय फोन फट गया, तो कुछ का रखे-रखे. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे का कारण? इसका सबसे बड़ा कारण Overheating है. फोन की बैटरी जब ओवरहीट हो जाती है, तो अक्सर फोन फट जाते हैं. लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने Smartphone की Battery को Healthy रख सकते हैं.
फोन फटने जैसी स्तिथि काफी खतरनाक लगती है. ऐसे में यूजर्स को ऐसी घटना होने से पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए. लेकिन घबराए नहीं...हम आपको कुछ ट्रिक्स के बारे में बताते हैं जिससे आपके फोन की बैटरी हमेशा हेल्दी रहेगी. इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
कैसे काम करती है Smartphone की Battery?
कई स्मार्टफोन्स में Lithium-ion बैटरी होती है, जिसमें Cathode, Electrolyte और Cathode होता है. जब आप चार्ज को प्लग करते हैं, तो बैटरी में से Electrolyte एंर्जी निकलती है. तब ions Anode में से निकलर Cathode में जाता है, जो नेगेटिव और पॉजिटिव चार्ज दोनों देता है. वहीं जब आप फोन यूज करते हैं, तब ios Anode की तरफ उलटी ओर फ्लो करने लगता है और Cathode चार्जिंग का प्रोसेस कम करने लगते हैं. इससे आपके फोन के चार्जिंग का प्रोसेस स्लो होने लगता है.
क्यों फट जाता है Smartphone?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Battery के फटने और आग लगने का एक कारण Overheating भी है. इसकी वजह से Lithium ions के बीच गड़बड़ी होने लगती है, जिसे Thermal Runaway कहा जाता है, इसकी की वजह से फटने की संभावना रहती है. इसके अलावा भी ऐसी कई सारी वजह हैं, जिसके चलते फोन की बैटरी हीट होने लगती है. जैसे कि फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना, बैटरी में फिजिकल डैमेज होना, प्रोसेसर ज्यादा देर तक कांम कर रहा हो और सूरज में फोन को छोड़ दिया हो. ये सभी कारण फोन की बैटरी को खराब कर सकते हैं.
जानिए कैसे करें अपनी Battery को Healthy
खासतौर पर Smartphone की लाइफ को बढ़ाने के लिए आपको उसकी बैटरी का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. यानि कि हेल्थ काफी अच्छी होनी चाहिए. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी Battery को Healthy रख सकते हैं.
- फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जर पर लगाकर न रखें, साथ ही Charging के समय फोन यूज न करें.
- जब फोन यूज नहीं कर रहे होंगे तब Wifi- Bluetooth को बंद कर दें और 100% Brightness से फोन को हटा दें.
- जो ऐप्स ज्यादा बैटरी खा रहे होंगे उन्हें ऑप्टीमाइज करें. लेकिन ऐप्स को फोर्स करके बंद न करें.
- Phone को 100% Charge करने से बचें.
- अपने फोन को सीधे Sunlight में न लेकर जाएं, ऐसे टेंपरेचर में फोन को ले जाने से बचें.
- जब आपके फोन की बैटरी कम हो रही हो तो Battery को Saving Mode पर Enable कर दें.
- अगर बैटरी की हालत वाकई में खराब हो गई हो, तो उसे सर्विस सेंटर ले जाकर बदलवा लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST