Tip & Tricks: फोन के अंदर गया डस्ट खराब कर देता है स्पीकर-माइक, ये है साफ करने का तरीका
How To Clean Sand And Dust From Phone: फोन से डस्ट (रेत-धूल) निकालना काफी मुश्किल काम है. बढ़ते पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी इन सबके छोटे कण फोन के कौनों में घुस जाते हैं. यहां जानिए कैसे निकाले बाहर.
How To Clean Sand And Dust From Phone: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुका है, इसके साथ आप लगभग पूरा दिन बिताते हैं. चाहें फिर ट्रेवलिंग के समय हो या फिर खाते-पीते वक्त. ऐसे में फोन की कंडीशन पर काफी असर पड़ता है. उसमें धूल-मिट्टी पहुंच जाती है, जो उसके स्पीकर और माइक दोनों को खराब कर देती है. अगर आपके साथ भी ठीक ऐसा ही हो रहा है तो हम आपके लिए एक बढ़िया सी ट्रिक लेकर आए हैं. इसे अपनाकर आप अपने फोन को क्लीन करने के साथ-साथ फास्ट और स्मूद भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं.
फोन में गई डस्ट को कैसे करें बाहर
फोन से डस्ट (रेत-धूल) निकालना काफी मुश्किल काम है. बढ़ते पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी इन सबके छोटे कण फोन के किन कौनों में घुस जाते हैं आपको पता ही नहीं लगता. ऐसे में इसे निकाल पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन हम आपके लिए कुछ सॉल्यूशंस लेकर आए हैं, जो आपके काम आ सकते हैं. अगर आप इन ट्रिक्स को फॉलो करेंगे तो खुद ही आसानी से इन धूल-मिट्टी को फोन से निकाल सकेंगे.
कंप्रेस्ड एयर (Compressed Air)
फोन से रेत और धूल हटाने के लिए आप कंप्रेस्ड हवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले फोन का कवर और बैटरी निकाल दें. अब कंप्रेस्ड एयर के नॉजल पर स्ट्रॉ लगाएं. स्ट्रॉ को फोन चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन पोर्ट में ले जाएं और ट्रिगर दबाएं. इससे फोन साफ करने में आसानी हो सकती है.
वैक्यूम क्लीनर (Vaccumm Cleaner)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन में से धूल और रेत को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर भी अच्छा जुगाड़ है. बस वैक्यूम क्लीनर हॉज को फोन के पास ले जाएं और वैक्यूम चालू कर दें. इससे डस्ट खींचकर वैक्यूम क्लीनर में आ जाएगी. कुछ देर के लिए ऐसा करें, इससे रेत और धूल से छुटकारा पाया जा सकता है.
टूथपिक (Toothpick)
टूथपिक या इसी के जैसी दूसरी चीज से भी आप फोन की डस्ट साफ कर सकते हैं. फोन के जिस हिस्से में धूल या रेत गई है उसमें हल्के से टूथपिक को ले जाएं और साफ करें. इस तरीके से धीरे-धीरे फोन को साफ करते रहें. जब धूल साफ हो जाए तो सॉफ्ट कपड़े से फोन को अच्छी तरह क्लीन करें.
अगर बताया गया कोई भी तरीका कामयाब नहीं हो पा रहा है तो आपको किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी होगी. फोन के इंटरनल पार्ट में रेत या धूल चली जाए तो प्रोफेशनल से ही फोन साफ करवाना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:44 PM IST