Tech Top 10: Metaverse मल्टीप्लेक्स से लेकर बजट 4K TV तक, जानिए इस हफ्ते की Top 10 Tech न्यूज
Top 10 Tech News: टेक्नोलॉजी की दुनिया हर पल बदलती रहती है, आये दिन कोई नया फीचर या कोई नया गैजेट मार्केट में उतरता है. ऐसे में बहुत जरूरी है की टेक्नोलॉजी लवर्स टेक की दुनिया की सारी लेटेस्ट खबरों से रहें वाकिफ़. मेटावर्स में लॉन्च हुए मल्टीप्लेक्स से लेकर बजट 4K TV तक, इस हफ्ते के टेक टॉप 10 (Tech Top 10) में हम आपको बताएंगे 10 खबरों के बारे में जो इस हफ्ते रहीं सबसे ऊपर.
Top 10 Tech News: टेक्नोलॉजी की दुनिया हर पल बदलती रहती है, आये दिन कोई नया फीचर या कोई नया गैजेट मार्केट में उतरता है. ऐसे में बहुत जरूरी है की टेक्नोलॉजी लवर्स टेक की दुनिया की सारी लेटेस्ट खबरों से रहें वाकिफ़. मेटावर्स में लॉन्च हुए मल्टीप्लेक्स से लेकर बजट 4K TV तक, इस हफ्ते के टेक टॉप 10 (Tech Top 10) में हम आपको बताएंगे 10 खबरों के बारे में जो इस हफ्ते रहीं सबसे ऊपर.
VIDEO: यहां देखें इस हफ्ते की टॉप 10 टेक न्यूज!
1. 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भारत में जल्द आएंगी 5G सर्विसेस क्योंकि यूनियन कैबिनेट ने DoT की 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन को दे दी है मंजूरी. इस ऑक्शन के जरिये बीडेर्स को स्पेक्ट्रम असाइन किये जायेंगे जिस से पब्लिक को टेलीकॉम कंपनीज 5G सर्विसेस मुहैया करा सकेंगी। 5G सर्विसेज की कैपेसिटी और स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा होगी.
2. Apple ने लॉन्च की 'Move To iOS' ऐप
एप्पल और WhatsApp ने मिलकर कर दी है सबसे बड़ी प्रॉब्लम हल. अब आगयी है 'Move To iOS' ऐप जिस से Android यूजर्स आसानी से अपने WhatsApp चैट डेटा को नए iPhone में कर पाएंगे ट्रांसफर. पहले एंड्रॉइड यूजर्स को कई थर्ड-पार्टी ऐप्प्स इस्तेमाल कर के चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करनी पड़ती थी जिसमे से कई ऐप फेक भी होती थीं. पिछले साल iPhone से एंड्रॉइड के लिए भी ऐप आयी थी.
3. WhatsApp लाया नया प्राइवेसी फीचर
WhatsApp लाया है एक ऐसा नया प्राइवेसी फीचर जिस से आप कुछ गिने-चुने कॉन्टैक्ट्स से हाईड कर सकेंगे अपना लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट सेक्शन. पहले WhatsApp में सिर्फ 'Only Me', 'My Contacts' और 'Nobody' का ऑप्शन था.
4. Nothing Phone (1) का डिजाइन आउट
लॉन्च से पहले हुआ Nothing Phone (1) का डिजाइन रिवील। लंदन-बेस्ड कंपनी, नथिंग का ये पहला स्मार्टफोन है और दूसरा प्रोडक्ट है. इस से पहले नथिंग ने earphone निकाले थे. ये डिवाइस ट्रांसपेरेंट मैटेरियल का है और बैक पैनल पर लाइट स्ट्रिप्स भी हैं.
5. Asus ने लॉन्च किया नया लैपटॉप - Asus Zenbook S 13 OLED
Asus ने इस हफ्ते लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप Zenbook S 13 OLED. कंपनी का दावा है की ये लैपटॉप उनका सबसे थिन और हल्का लैपटॉप है. इस लैपटॉप में है 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, 2.8K रेसोलुशन, लेटेस्ट AMD Ryzen 6000 U series CPU और Dolby Atmos सपोर्ट वाले ड्यूल स्पीकर्स. इस लैपटॉप की कीमत है ₹99,990.
6. Google Maps पर आया टोल प्राइस फीचर
गूगल मैप्स ने रोल आउट किया टोल प्राइस फीचर! इस फीचर से यूजर्स को ट्रिप शुरू करने से पहले मिलेगा टोल का एक अंदाज़ा. इस से यूजर्स सेलेक्ट कर पाएंगे की क्या उन्हें टोल रूट लेने हैं या नहीं.
7. Samsung ने लॉन्च किया बजट 4K TV - Crystal 4K Neo TV
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया अपना बजट 4K टीवी - Crystal 4K Neo TV. इसमें है 43" का वेरिएंट जो Bezel-less डिजाइन से है लैस. इस टीवी में है ऑटो-गेमिंग मोड भी है साथ ही इसमें हैं 20W के Dolby Digital Plus स्पीकर. Crystal 4K Neo TV का प्राइस है ₹35,990.
8. Parkinson's के लक्षण ट्रैक करेगी Apple Watch!
Rune Labs के सॉफ्टवेयर को एप्पल वॉच इस्तेमाल कर के Parkinson's के लक्षण ट्रैक करने का मिला FDA से अप्रूवल. इस ऐप का सॉफ्टवेयर एप्पल वॉच इस्तेमाल कर के ट्रेमर और कॉमन सिम्पटम्स को करेगा ट्रैक. वॉच में लगे मोशन सेंसर डेटा और बाकी डेटा को analyse कर कर ऐप बताएगी लक्षण!
9. Airtel ने लॉन्च किया मेटावर्स में मल्टीप्लेक्स
Airtel बनी भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी जिसने किया मेटावर्स पर अपना मल्टीप्लेक्स लॉन्च. Airtel Xtreme पर होंगे 20 स्क्रीन प्लेटफॉर्म्स जिसपर OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉन्टेंट देख सकेंगे यूजर्स. ये मल्टीप्लेक्स Partynite Metaverse Platform पर लॉन्च हुआ है.
10. Internet Explorer हुआ रिटायर
27 सालों बाद Internet Explorer हो गया है रिटायर. Internet Explorer 1995 में पहली बार Windows 95 के साथ add-on की तरह रिलीज हुआ था. एक समय पर ये दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला web browser भी था. 2003 में IE यूज करने वालों की संख्या करीब 93% थी.
02:30 PM IST