WhatsApp सेटिंग में जल्द मिलेगा 'Language' से जुड़ा ये जरूरी फीचर, ऐप में लैंग्वेज चेंज का ऑप्शन
WhatsApp New Language Update: वॉट्सऐप (WhatsApp) पर अब वॉट्सऐप (WhatsApp) प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लैंग्वेज बदलने का ऑप्शन दिया जा रहा है. अब तक आपको सेटिंग्स में जाकर Account, Chats, Notifications, Storage and data और Help के सेक्शन मिलते हैं.
WhatsApp New Language Update: वॉट्सऐप (WhatsApp) अभी तक केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध था. मतलब हिंदी में चैटिंग की जा सकती थी. लेकिन अब WhatsApp लोकल भाषा में भी होगा. वॉट्सऐप (WhatsApp) प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लैंग्वेज बदलने का ऑप्शन दिया जा रहा है. अब तक आपको सेटिंग्स में जाकर Account, Chats, Notifications, Storage and data और Help के सेक्शन मिलते हैं. ‘App Language’ एक नया विकल्प है, जो इस लिस्ट का हिस्सा बनने वाला है.
वॉट्सऐप ने जारी किया नया अपडेट
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में ‘App Language’ की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp beta for Android 2.22.19.10 अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए ‘ऐप लैंग्वेज’ का सपोर्ट जोड़ा गया है. इसके अलावा वॉट्सऐप के iOS 22.18.0.72 बीटा अपडेट में एक नया ग्रुप चैट लेआउट दिया गया है. WaBetaInfo के मुताबिक नया लेआउट वॉट्सऐप ग्रुप चैट में फोरम लाइक डिस्कशन लेआउट' की जगह लेगा.
शुरुआत में सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा ऑप्शन
वॉट्सऐप (WhatsApp) लैंग्वेज बदलने का ऑप्शन शुरुआत में सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. यह फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट के अनुसार, एंड्रॉइड वर्जन 2.22.19.10 के लिए वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को वॉट्सऐप सेटिंग्स के भीतर ऐप की भाषा बदलने की अनुमति दे रहा है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरह ‘Edit’ फीचर भी आने वाला है. पिछले ही दिनों जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर टाइपो-एरर के साथ गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिल जाएगी.
11:27 AM IST