TATA SKY और AIRTEL डीटीएच यूजर्स के लिए खुशखबरी, IPL 2019 के मैच देख सकेंगे बिल्कुल मुफ़्त
TATA SKY: कंपनी की तरफ से यूजर्स को 23 मार्च से Star Sports 1 हिंदी, Star Sports 1 तमिल, Star Sports 1 तेलूगू, Star Sports 1 कन्नड़, and Start Sports 1 बंगला चैनलों का सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया गया है.
Star Sports के पास आईपीएल के प्रसारण के अधिकार हैं. (सांकेतिक फोटो - ज़ी बिज़नेस)
Star Sports के पास आईपीएल के प्रसारण के अधिकार हैं. (सांकेतिक फोटो - ज़ी बिज़नेस)
भारत में क्रिकेट फैंस की संख्या बड़ी तादाद में हैं. ऐसे में कोई भी आईपीएल मैच देखना चाहता है. देश की दो डीटीएच कंपनियां- टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी दर्शकों के जोश को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए आईपीएल मैच का प्रसारण करने वाले चैनल को मुफ्त में दिखा रही हैं. खबर है कि इन कंपनियों ने आईपीएल वाले चैनल के सब्सक्रिप्शन को मुफ्त करने का फैसला किया है.
टाटा स्काई ने पहले कर दी थी घोषणा
निज क्षेत्र की अग्रणी डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी टाटा स्काई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अपने यूजर्स को 23 मार्च से Star Sports 1 हिंदी, Star Sports 1 तमिल, Star Sports 1 तेलूगू, Star Sports 1 कन्नड़, and Start Sports 1 बंगला चैनलों का सब्सक्रिप्शन फ्री कर देगा. इस कंपनी के यूजर्स 19 मई तक ये चैनल मुफ्त में देख सकेंगे.
नया कनेक्शन लेने वाले को भी फायदा
डीटीएच सेवा कंपनी एयरटेल डिजिटल टीवी पुराने यूजर के साथ नए यूजर को भी IPL में स्पोर्ट्स चैनल फ्री में उपलब्ध करा रहा है। एयरटेल टीवी का नया कनेक्शन लेने वालों को 19 मई तक Star Sports 1 और Star Sports 1 हिंदी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीजीआर की खबर के मुताबिक, वहीं पुराने यूजर्स को Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star, Sports 1 हिंदी, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 तेलुगू, Star Sports 1 तमिल, Star, Sports 1 कन्नड़ और Star Sports 1 बंगला का सब्सक्रिप्शन मुफ्त कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
03:39 PM IST