Honor 8X, Redmi Note 5 Pro और Realme 2 Pro में कौन है बेहतर, जानें यहां-
नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं और कंपनियां नए-नए ऑफर्स दे रही हैं. ऐसे में उपभोक्ता के सामने कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती है कि कौन सा फोन बेहतर है.
दिवाली के सीजन में बाजार में ऑफर्स की बरसात हो रही है. खासकर स्मार्टफोन की दुनिया में कंपनियों में गलाकाट कंपटीशन चल रहा है. रोजाना नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं और कंपनियां नए-नए ऑफर्स दे रही हैं. ऐसे में उपभोक्ता के सामने कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती है कि कम पैसों में कौन सा अच्छा फोन लिया जाए, जबकि हर कंपनी अपने फोन को सबसे बेहतर होने का दावा करती नजर आती हैं.
उपभोक्ताओं के कंफ्यूजन को कुछ हद तक दूर करने के लिए हम कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो कीमत और फीचर्स में लगभग एक समान हैं. यहां हम ऑनर के 8एक्स, रेडमी के शिओमी के रेडमी 5 प्रो और ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी 2 प्रो के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. अब आप ही इन फोंस की आपस में तुलना करके तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन बेहतर रहेगा.
कीमत
Honor 8X : सबसे पहले हम बात करते इन स्मार्टफोंस की कीमत के बारे में. ऑनर 8 एक्स अभी हाल ही लॉन्च हुआ है. इस फोन की कीमत (4जीबी रैम+64जीबी) 14,999 रुपए और 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए, 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपए है. फेस्टिव सीजन की सेल में इन पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Redmi Note 5 Pro : शियोमी के Redmi Note 5 Pro की कीमत 4जीबी रैम को 14,999 रुपए और 6जीबी रैम को 16,999 रुपए है. फेस्टिव सीजन में इन पर मिलने वाली छूट का आप फायदा उठा सकते हैं.
Realme 2 Pro : ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी 2 प्रो 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए, 6जीबी रैम वेरिएंट को 15,990 और 8जीबी रैम की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है.
डिजाइन और डिस्प्ले
कीमत के बाद अब आपको बताते हैं इन स्मार्टफोंस के डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में. ऑनर 8X को कंपनी ने प्रीमियम लुक लेकर ग्लास बैक डिजाइन और ड्यूल टोन फिनिश के साथ पेश किया है.
Realme 2 Pro हार्ड प्लास्टिक वाले polymer ग्लास बैक के साथ आता है. और रेडमी Note 5 Pro मेटल बैक के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है.
Honor 8X में 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ नॉच डिस्प्ले हैं. स्क्रीन फुट एचडी पैनल के साथ है. स्क्रिन का रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. Realme 2 Pro में ऑनर की तरह ही डिस्प्ले और स्क्रिन रिजॉल्यूशन दिया गया है. रेडमी Note 5 Pro में 5.99 इंच की फुल HD स्क्रिन है और डिस्प्ले बिना नॉच के है. स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल (403ppi) है.
कैमरा
स्मार्टफोन्स की मांग कैमरा क्वालिटी पर निर्भर करती है, क्योंकि ज्यादातर लोग स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए खरीदते हैं. तीनों ही स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा दिया हुआ है. ऑनर 8एक्स में फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ है. सीयलमी 2 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. और रेडमी नोट 5 प्रो में 15 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल सेंकडरी डेप्थ सेंसर दिया हुआ है.
स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 8X में Kirin 710 octa-core SoC के साथ 4GB / 6GB रैम और 64GB / 128GB स्टोरेज ऑप्शन है. शियोमी के रेडमी Note 5 Pro में स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ 4GB / 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन है. Realme 2 Pro में स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ 4GB/6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन है.
पॉवर बैकअप की बात करें तो ऑनर 8X में 3,750mAh की बैटरी दी गई है. Realme 2 Pro में 3,500mAh की बैटरी और रेडमी Note 5 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. तीनों फोन्स में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ 4G VoLTE का ऑप्शन दिया गया है.
04:25 PM IST