10 मिनट चार्जिंग में 2 घंटे एंटरटेन करेगा ये Earbuds, जानें फीचर्स और कीमत
Skullcandy: कंपनी ने इसे साइक्लिंग, किसी तरह के एडवेंचर के दौरान भी यूज करने के ख्याल से भारत में पेश किया है. इसकी साउंड क्वालिटी अच्छी है और यह बैकग्राउंड में हो रहे शोर को भी एडजस्ट करता है.
सपोर्ट के लिए इसमें केबल मैनेजमेंट क्लिप मौजूद है, जिससे आप कहीं भी टिका सकते हैं. (जी बिजनेस)
सपोर्ट के लिए इसमें केबल मैनेजमेंट क्लिप मौजूद है, जिससे आप कहीं भी टिका सकते हैं. (जी बिजनेस)
अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Skullcandy ने भारत में एक नया वायरलेस ईयरबड्स (Earbuds) को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे Skullcandy Vert के नाम से बाजार में उतारा है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है. यह ईयरबड्स फीचर्स के मामले में भी काफी अट्रैक्टिव है. कंपनी ने इसे साइक्लिंग, किसी तरह के एडवेंचर के दौरान भी यूज करने के ख्याल से भारत में पेश किया है.
ईयरबड्स Vert में हैं खास फीचर्स
यह डिवाइस वायरलेस है. इसमें आपको ब्लुटूथ वायरलेस डायल मिलेगा. साथ ही यह महज 10 मिनट में 2 घंटे तक के लिए यूज करने लायक फास्ट चार्ज हो जाता है. इसमें हाइब्रिड ईयरबड डिजाइन है. सपोर्ट के लिए इसमें केबल मैनेजमेंट क्लिप मौजूद है, जिससे आप कहीं भी टिका सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ईयरबड में कॉलिंग, ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें बिल्ट इन ट्रैकर और माइक्रोफोन मौजूद है. कंपनी इस प्रॉडक्ट पर कस्टमर को 2 साल की वारंटी दे रही है. एक खास बात इसमें यह है कि यह पसीने और पानी से भी बचाव करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ईयरबड को कर सकते हैं ट्रैक
ईयरबड्स Vert में एक बेहद खास फीचर है इसकी ट्रैकिंग. मान लीजिए आप इसे कहीं भूल गए या कहीं रख दिया और आपको मिल नहीं रहा तो आप इसे इसमें मौजूद इस फीचर की मदद से खोज सकते हैं. इस ईयरबड को यूज करना भी काफी आसान है. इसमें एक्स्ट्रा लार्ज बटन दिए गए हैं. डायल काफी सुविधाजनक हैं.
12:50 PM IST