Selfie फोन 'रियलमी यू1' उतरा भारतीय बाजार में, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहे ब्रांड रियलमी (RealMe) ने अपना नया सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफोन 'रियलमी यू1' लांच किया.
रियलमी की शुरुआत ओप्पो के ऑनलाइन केंद्रित उप-ब्रांड के रूप में हुई थी. (फोटो : जी न्यूज)
रियलमी की शुरुआत ओप्पो के ऑनलाइन केंद्रित उप-ब्रांड के रूप में हुई थी. (फोटो : जी न्यूज)
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहे ब्रांड रियलमी (RealMe) ने अपना नया सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफोन 'रियलमी यू1' लांच किया. इसकी 3जीबी/32 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए और 4जीबी/64 जीबी वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए रखी गई है.
कंपनी ने बताया कि 'रियलमी यू1' को मीडियाटेक के नवीनतम हेलियो पी70 प्रोसेसर के साथ लांच किया है और यह एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर 5 दिसंबर से ब्लैक, ब्लू और गोल्ड 3 रंगों में उपलब्ध होगा.
रियलमी का फोकस किफायती खंड पर है. रियलमी की शुरुआत ओप्पो के ऑनलाइन केंद्रित उप-ब्रांड के रूप में हुई थी, लेकिन इसकी सफलता के साथ ही यह एक अलग ब्रांड बन गया है. रियलमी के स्मार्टफोन किफायती कीमत में बेहतरीन हार्डवेयर और नवीनतम फीचर्स के लिए जाने जाते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रियलमी यू1 कंपनी की 'यू' सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जो फोटोग्राफी पर केंद्रित है. रियलमी यू1 का सेल्फी कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जिसका एपरचर एफ/2.0 है और इसमें सोनी का आईएमएक्स576 सेंसर लगा है.
इसमें एआई ब्यूटीप्लस मोड, ग्रुपी मोड, बैकलाइट मोड और एआई फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, पिछला ड्युअल कैमरा 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का है, जिसमें क्रमश: एफ/2.2 और एफ/2.4 का एपरचर दिया गया है.
'रियलमी यू1' की स्क्रीन 6.3 इंच की एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले हैं, जिसके ऊपर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित है और इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है.
एजेंसी इनपुट के साथ
08:52 AM IST