Tech Top-10: साल 2019 के सबसे 'Smart'फोन्स, जानिए कौन से एंड्रॉयड फोन है चैंपियन?
साल 2019 खत्म होने में सिर्फ कुछ दिन का समय बकाया है. इस साल बाजार में कई कंपनियों ने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के लिए ये साल काफी कमाल का रहा है. आज हम आपको बताते हैं कि साल 2019 में किन स्मार्टफोन ने बाजार पर अपना जलवा कायम रखा है.
इस साल बाजार में इन 10 फोन ने मचाई धूम. Samsung Galaxy Note 10+ रहा आगे. (Image Source: Zee business)
इस साल बाजार में इन 10 फोन ने मचाई धूम. Samsung Galaxy Note 10+ रहा आगे. (Image Source: Zee business)
साल 2019 खत्म होने में सिर्फ कुछ दिन का समय बकाया है. इस साल बाजार में कई कंपनियों ने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के लिए ये साल काफी कमाल का रहा है. आज हम आपको बताते हैं कि साल 2019 में किन स्मार्टफोन ने बाजार पर अपना जलवा कायम रखा है. इसमें सैमसंग, वीवो, ओप्पो, आसुस, रेडमी, रियलमी औऱ वनप्लस के फोन शामिल हैं.
10.सैमसंग गैलेक्सी M30s का दम
6,000 mAh की ताकतवर बैटरी
6.4 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले
15W टाइप-सी फास्ट चार्जर
9.Vivo Z1Pro का सुपर चैलेंज
गेमर्स के लिए मिड-रेंज स्मार्टफोन
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर
ट्रिपल कैमरा, 5000 mAH बैटरी
8.Oppo Reno 2 ने मचाई धूम
शार्क फिन पॉप-अप कैमरा
48MP+13MP+8MP+2MP रियर कैमरा
6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले
TRENDING NOW
वीडियो में देखिए इस साल के टॉप 10 स्मार्टफोन-
7.Asus 6z ने स्टाइल से जीता दिल
दुनिया का पहला मोटराइज्ड कैमरा
48MP + 13MP का डुअल फ्रंट कैमरा
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
6.Redmi Note 8 Pro ने मचाई हलचल
स्मार्टफोन में इन-बिल्ट एलेक्सा सपोर्ट
64MP मेन लेंस के साथ क्वाड रियर कैमरा
फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 mAh बैटरी
5.Asus ROG Phone II की रफ्तार
120 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट
साथ में 6,000 mAh की बैटरी
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
4.Redmi K20 Pro का चैलेंज
2019 का फ्लैगशिप किलर
प्रभावशाली ऑरा डिजाइन
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिप
3.OnePlus 7T का धमाका
बैक पैनल का शानदार डिज़ाइन
90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट
कीमत भी काफी कॉम्पिटिटिव
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2.Realme X2 Pro ने दी कांटे की टक्कर
रियलमी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
90 Hz रिफ्रेश रेट, 50W फास्ट चार्ज
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
1.Samsung Galaxy Note 10+ रहा बेस्ट
2019 का सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉयड स्मार्टफोन
स्ट्रीमिंग के लिए टॉप क्वालिटी डिस्प्ले
एस पेन मैजिक, शानदार कैमरा सेटअप
04:13 PM IST