Samsung का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip ऑनलाइन लीक!, जानिए लॉन्च डेट
Samsung new foldable smartphone: इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम पहले Samsung Galaxy Fold 2 होने की बात सामने आई थी. खबरों के मुताबिक फिर इसका नाम Galaxy Bloom रखने की बात आई, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
सैमसंग आगामी 11 फरवरी को एक इवेंट में इसे लॉन्च कर सकती है.
सैमसंग आगामी 11 फरवरी को एक इवेंट में इसे लॉन्च कर सकती है.
Samsung new foldable smartphone: सैमसंग (Samsung ) के आगामी फोल्डेबल क्लैमसेल डिवाइस (foldable smartphone) का एक कथित वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है, जिसमें फोन का लुक देखा जा सकता है. फोन को गैलेक्सी जेड फ्लिप बताया जा रहा है. दक्षिण कोरिया की कंपनी द्वारा अगले महीने अपना नेक्स्ट फोल्डिंग फोन लॉन्च होने की संभावना वाली की रिपोर्ट के साथ प्रसिद्ध लीकस्टर बेन गेस्किन ने ट्विटर पर एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें गैलेक्सी जेड फ्लिप बताए जा रहे फोन को जानबूझकर दिखाया जा रहा है.
द वर्ज की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडिया जारी कहां से किया गया था. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, फुटेज में हालांकि पहले से ही देखी जा चुकीं तस्वीरों से ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन हम अभी भी यह नहीं बता सकते कि फोन सैमसंग के अल्ट्रा-थिन ग्लास की नई फॉर्म यूज कर रहा है या नहीं. हालांकि इस फोल्डेबल फोन के लॉन्च होने को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग आगामी 11 फरवरी को एक इवेंट में इसे लॉन्च कर सकती है.
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम पहले Samsung Galaxy Fold 2 होने की बात सामने आई थी. खबरों के मुताबिक फिर इसका नाम Galaxy Bloom रखने की बात आई, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है. सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी सुर्खियों में रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लीक हुई जानकारी
इस स्मार्टफोन को लेकर लीक हुई खबरों में चर्चा है कि WinFuture की तरफ से जारी कुछ फोटो सामने आए हैं जिसमें फोन की कई फोटो अलग-अलग एंगल से ली हुई हैं. यह फोन ब्लैक और आईलक कलर में दिख रहा है. लीक हुई खबरों के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले है, जो होल पंच से लैस है. खबर यह भी है कि इसमें सिंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. साथ ही एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी हो सकता है. यह एक इंच का हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसकी कीमत 1,20,000 रुपये हो सकती है.
07:56 PM IST