इस साल तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है Samsung, इस रिपोर्ट में किया गया दावा
Samsung may launch third foldable smartphone: सैमसंग ने हाल ही में एक साइडवेज फोल्डिंग डिस्प्ले के साथ एक नए गैलेक्सी स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है. पेटेंट की ड्रॉइंग के मुताबिक, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है.
सैमसंग ने पिछले साल की तुलना में 2021 में चार गुना अधिक फोल्डेबल डिवाइस भेजे हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
सैमसंग ने पिछले साल की तुलना में 2021 में चार गुना अधिक फोल्डेबल डिवाइस भेजे हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
Samsung may launch third foldable smartphone: सैमसंग के पास पहले से ही दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप हैं. जिसमें पहला Galaxy Z Fold और दूसरा Galaxy Z Flip के रूप में शामिल है. वहीं अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस साल तीसरा फोल्डेबल लॉन्च कर सकता है. GSMArena के मुताबिक, फोल्डेबल के लिए तीन कोडनेम- B4, Q4 और N4 प्रसारित किए जा रहे हैं. चूंकि पिछले साल Z फ्लिप3 और Z फोल्ड3 के नाम B3 और Q3 थे इसलिए शायद यह मान लेना सुरक्षित है कि N4 कोडनेम पूरी तरह से अलग फोल्डेबल हैंडसेट का है.
नए गैलेक्सी स्मार्टफोन का कराया है पेटेंट
सैमसंग ने हाल ही में एक साइडवेज फोल्डिंग डिस्प्ले के साथ एक नए गैलेक्सी स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है. पेटेंट की ड्रॉइंग के मुताबिक, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है. डिजाइन में निचले बाएं हाथ पर एक हिंज है, साथ ही डिस्प्ले को पीछे के कवर से चिपकाए रखने के लिए तीन मैग्नेट हैं. स्मार्टफोन दो-भाग बैटरी के साथ आ सकता है और यह कि फोल्डिंग डिस्प्ले सैमसंग के यूटीजी (अल्ट्रा थिन ग्लास) से बना होगा. वहीं सिक्योरिटी लेयर जो सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और जेड फ्लिप 3 पर उपयोग की जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हो सकते हैं ये फीचर्स
पेटेंट उस तकनीक का वर्णन करता है जो एक ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन बनाने के लिए जरूरी है और यहां तक कि टीवी, मॉनिटर, लैपटॉप और गेमिंग कंसोल सहित दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, पेटेंट में देखे गए डिवाइस में नेरो बेजेल्स हैं और एक बड़ी ट्रांसपेरेंट स्क्रीन और एक ओएलईडी पैनल का साफ तौर से उपयोग किया जाता है. सैमसंग ने पिछले साल की तुलना में 2021 में चार गुना अधिक फोल्डेबल डिवाइस भेजे हैं. ये बाजार में तीन गुना वृद्धि से ज्यादा है. जिसकी विश्लेषकों को उम्मीद थी. कंपनी के अनुसार, सैमसंग फोल्डेबल्स के लिए उपभोक्ताओं का उत्साह गैलेक्सी जेड सीरीज की सफलता का उदाहरण है.
04:01 PM IST