सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S10, S10e और S10 प्लस, जानें खासियत और कीमत
सैमसंग की S सीरीज के सबसे हाई-एंड स्मार्टफोन Galaxy S10+ है. इसमें ज्यादातर फीचर्स Galaxy S10 के जैसे ही हैं.
सैमसंग ने इन डिवाइसों में नया 'इनफिनिटी-0' स्क्रीन दिया है, जैसा कि आईफोन्स में होता है. (फोटो-BGR)
सैमसंग ने इन डिवाइसों में नया 'इनफिनिटी-0' स्क्रीन दिया है, जैसा कि आईफोन्स में होता है. (फोटो-BGR)
एप्पल की टक्कर में सैमसंग ने गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियो में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स -गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10प्लस, किफायती गैलेक्सी एस10ई और गैलेक्सी एस5जी लांच किए. कंपनी ने अभी तक इन डिवाइसों की भारत में कीमत की घोषणा नहीं की है. हालांकि ये फोन शुक्रवार से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे.
ग्लोबल कीमत
बात कीमत की करें तो सैमसंग ने फिलहाल इन तीनों स्मार्टफोन्स की केवल ग्लोबल कीमत का खुलासा किया है. इसकी कीमत 749 डॉलर (करीब 53,000 रुपये) से शुरू होती है. गैलेक्सी एस 10 की कीमत 849 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) से शुरू होती है. स्मार्टफोन्स की सेल 8 मार्च से शुरू की जाएगी. इसकी भारत में कीमत को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.
'इनफिनिटी-0' स्क्रीन
सैमसंग ने इन डिवाइसों में नया 'इनफिनिटी-0' स्क्रीन दिया है, जिसमें बहुत छोटा सा कैमरा होल है. इसका मतलब यह है कि यूजर्स को कोई नॉच नहीं मिलेगा, जैसा कि आईफोन्स में होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग Galaxy S10e
सैमसंग गैलेक्सी S10e इन चार स्मार्टफोन्स में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसमें 5.9-इंच HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसमें 2280 x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है और इसमें 19:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है. डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटोक्शन के साथ आती है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 Soc, 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही इसका एक 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन को भारत में Exynos 9820 SoC के साथ लॉन्च किया गया है.
गैलेक्सी S10e स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल सेंसर + 16-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 10-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है. सैमसंग ने स्मार्टफोन के साइड में दिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
सैमसंग Galaxy S10
सैमसंग गैलेक्सी S10 की बात करें तो इसमें 6.1-इंच वाला HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है. इसमें QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 19:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. Galaxy S10e के जैसे ही इसमें भी 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है. साथ ही इसको 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है.
इसके कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी S10 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सैमसंग Galaxy S10+
सैमसंग की इस सीरीज के सबसे हाई-एंड स्मार्टफोन Galaxy S10+ है. इसमें ज्यादातर फीचर्स Galaxy S10 के जैसे ही हैं. गैलेक्सी S10 के मुकाबले इसमें केवल स्क्रीन साइज, बैटरी और फ्रंट कैमरा की स्पेसिफिकेशंस अलग है. स्मार्टफोन 6.3-इंच QHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Corning Gorilla Glass 6 की प्रोटेक्शन दी गई है. फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 10-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्स कैमरा सेंसर का कॉम्बो शामिल है. यह स्मार्टफोन 4,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्यूनिकेशंस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीजे कोह ने कहा, "गैलेक्सी एस10 में तकनीकी रूप से उत्कृष्ट डिस्प्ले, कैमरा और प्रदर्शन नवोन्मेष को शामिल किया गया है. इसका निर्माण ग्राहकों को ध्यान में रखकर किया गया है, सैमसंग स्मार्टफोन प्रौद्योगिकी के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए उद्योग का एक दशक नेतृत्व करने की अपनी क्षमता का लाभ उठा रहा है."
iPhone XR से होगी टक्कर
एप्पल के आईफोन एक्सआर से सैमसंग के किफायती फोन गैलेक्सी एस10ई की सीधी टक्कर होगी. हालांकि इसमें महंगे गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10प्लस वाले सारे फीचर्स नहीं हैं, जिसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, उन्नत कैमरे या कव्र्ड डिस्प्ले शामिल है. लेकिन इसमें प्रोसेसर वही लगाया गया है, जोकि नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है.
06:22 PM IST