Samsung का नया स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, 6000एमएएच की होगी बैटरी
Samsung : इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. कंपनी ने अपने फैंस को एक क्विज के जरिये यह स्मार्टफोन फ्री में जीतने का भी ऑफर कर रही है.
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में गेमिंग का बेहतरीन अनुभव होगा. (सैमसंग)
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में गेमिंग का बेहतरीन अनुभव होगा. (सैमसंग)
स्मार्टफोन बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग 18 सितंबर को गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s भारत में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में 6000एमएएच की दमदार बैटरी होगी और इसमें बैक में तीन रीयर कैमरा सेटअप होगा. अमेजन ने भी इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की लिस्टिंग अपनी वेबसाइट amazon.in पर की है.
सैमसंग इंडिया के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, कंपनी 18 सितंबर को दिन में 12 बजे इसे पेश करेगी. सैमसंग फैंस इस इवेंट को लाइव देख भी सकेंगे. इस Galaxy M30s स्मार्टफोन में sAMOLED डिस्प्ले होगा. इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. कंपनी ने अपने फैंस को एक क्विज के जरिये यह स्मार्टफोन फ्री में जीतने का भी ऑफर कर रही है.
The #SamsungM30s is almost here! Catch the LIVE stream @ 12 noon on 18th September and watch out for the quiz to win a Galaxy M30s and #GoMonster! Get notified by visiting: https://t.co/AhAdpyJykM or https://t.co/DK3hKZ17Dg pic.twitter.com/SWIZkiksw6
— Samsung India (@SamsungIndia) September 15, 2019
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के लिहाज से खासतौर पर पेश कर रही है. इसमें नया पावरफुल प्रोसेसर होगा जो स्मार्टफोन में गेमिंग का शानदार अनुभव कराएगा. इसमें बैक में 8MP का ट्रिपल कैमरा सेट अप होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(जी बिजनेस)
सैमसंग भारत में अगले एक साल में कई नए डिवाइस और हैंडसेट पेश करने की तैयारी में है. पिछले काफी समय से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग को चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी से कड़ी टक्कर मिल रही है.
11:17 PM IST