Samsung Galaxy M13 5G Review: लंबा बैटरी बैकअप, पावरपैक परफॉर्मेंस, सैमसंग की इस पेशकश में बहुत कुछ है खास
Samsung Galaxy M13 5G Review: कंपनी का ये 5G स्मार्टफोन है, जो कीमत के मुकाबले अपने ग्राहकों को शानदार डिस्प्ले, डिजाइन, कीमत, फीचर्स समेत कई खूबियां देता है. पढ़िए रिव्यू
Samsung Galaxy M13 5G Review: सैमसंग ने बीते महीने अपनी सदाबहार फोन सीरीज गैलेक्सी एम के तहत Samsung Galaxy M13 सीरीज को लॉन्च किया है. कंपनी का ये स्मार्टफोन 5G है, जो कीमत के मुकाबले अपने ग्राहकों को फोन के साथ एडेप्टर और डेटा केबल ऑफर करता है. कंपनी ने गैलेक्सी एम13 सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किए गए थे, जिनमें से एक है Galaxy M13 5G स्मार्टफोन. ये कंपनी का टॉप वेरिएंट है. Samsung Galaxy M13 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है.कंपनी ने अपने बाकि के M Series के फोन की तरह ही इसमें भी 5,000mAh बैटरी दी है. हमने इस स्मार्टफोन का कुछ दिन इस्तेमाल किया. आइए जानते हैं इस फोन के रिव्यू में की क्या इस फोन को आपको खरीदना चाहिए या नहीं?.
Samsung Galaxy M13 5G फोन की डिजाइन
Samsung Galaxy M13 5G की डिजाइन इतनी खास तो नहीं है, जो हाल ही में लॉन्च हुए फोन्स को टक्कर दे.फोन मिडनाइट ब्लू, स्टारडस्ट ब्राउन और एक्वा ग्नीन कलर में उपलब्ध है, स्मार्टफोन हमारे पास है, वो है एक्वा ग्नीन कलर ऑप्शन के साथ. Samsung Galaxy M13 5G का लुक कुछ पुराने रेडमी फोन की याद दिलाता है. रियर कैमरे की डिजाइन कुछ खास नहीं है. साइड्स कर्व्ड हैं और बॉडी प्लास्टिक की है. डिस्प्ले पर सेफ्टी के लिहाज से गोरिल्ला ग्लास 3 दिया हुआ है.
बैक पैनल पर जो फिनिशिंग दी हुई है, उसके चलते उस पर आपके फिंगरप्रिंट्स नहीं आएंगे.दाग धब्बों की टेंशन दूर. अब नीचे की ओर जाएं, तो वहां Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक उपलब्ध है. लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे और राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिया गया है. कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन के मामले में Samsung Galaxy M13 5G को सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज का फोन नहीं लग रहा है. फोन के साथ बॉक्स में चार्जर और केबल मिलेगा, जो कि यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि इससे पहले सैमसंग ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स के साथ एडेप्टर नहीं दिया था.
Samsung Galaxy M13 5G फोन की डिस्प्ले
- एंड्रॉयड 12.0 के साथ One UI 4 है
- 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है
- रिफ्रेश रेट 90Hz है
- डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है
- प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिस्प्ले के कलर की बात करें, को ज्यादा धूप में इस्तेमाल करने पर इस स्मार्टफोन को चलाने में दिक्कत होती है. इसकी डिस्प्ले स्पीड अच्छी है, जिसका अंदाजा स्क्रॉलिंग करते वक्त मिलता है. डिस्प्ले की डिजाइन इनफिनिटी वी स्टाइल है. डिस्प्ले की किनारे भी कर्व्ड हैं. डिस्प्ले पैनल एलसीडी है. गेमिंग और वीडियो देखने के लिहाज से डिस्प्ले अच्छी है.
कैमरा कैसा करता है काम?
इस बजट फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें केवल दो रियर कैमरा दिए गए हैं. इनमें प्राइमरी लेंस 50MP का और दूसरा लेंस 2MP का है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है. कैमरे के मामले में सैमसंग ने इस फोन के साथ कंजूसी की है. 50MP वाला लेंस से पिकचर्स काफी अच्छी आती हैं.लेकिन यह डिफॉल्ट लेंस नहीं है. यह फोन डिफॉल्ट रूप से 12.5MP की तस्वीरें क्लिक करता है. फ्रंट और रियर कैमरे से क्लिक करने पर कलर क्वालिटी थोड़ी डल हो जाती है.
बैटरी की न करें चिंता!
कनेक्टिविटी के Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में आपको Wi-Fi, 5G (11 5G बैंड्स) और टाईप-सी पोर्ट मिलेगा. फोन में हमेशा की तरह 5000mAh बैटरी उपलब्ध है, जिसके साथ 15W की चार्जिंग है. फोन के वजन की बात करें, तो इसका वजन 195 ग्राम है, जो कि काफी लाइटवेटिड है. वैसे तो इसमें सिंगल स्पीकर है लेकिन आवाज अच्छी है. फोन के साथ फास्ट चार्जर तो मिलता है लेकिन बैटरी को फुल करने में 2 घंटे तक का वक्त लगता है. बैटरी बैकअप अच्छा है. एक बार की चार्जिंग में आप दिनभर इस्तेमाल कर सकते हैं.
01:03 PM IST