Samsung Galaxy M13 सीरीज हुई लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये से शुरू, 6000mAh बैटरी और 12GB तक बढ़ सकता है RAM
Samsung Galaxy M13 Series launch: सैमसंग ने भारत में अपना दो नया स्मार्टफोन Galaxy M13 और Galaxy M13 5G को भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M13 Series launch: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने गुरुवार को भारत में अपना दो नया स्मार्टफोन Galaxy M13 5G और Galaxy M13 4G को लॉन्च किया है. सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी एम13 सीरीज को तीन रंगों- मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है. यूजर्स के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी और 12GB तक की रैम क्षमता के साथ आता है.
सैमसंग ने बताया कि Galaxy M13 5G के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमट 13,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि Galaxy M13 के 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये कीमत तय की गई है.
मिलेंगे ये ऑफर्स
सैमसंग ने बताया कि इसके अतिरिक्त स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत, ICICI बैंक के कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये की तत्काल छूट दी जाएगी. Samsung Galaxy M13 सीरीज के इन दोनों फोन के लिए सेल 23 जुलाई से सैमसंग की ऑफशियल वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Samsung Galaxy M13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M13 5G Dimensity 700 प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होता है जो 2.2GHz तक क्लॉक कर सकता है. बेहतर परफॉरमेंस, स्मूद मल्टीटास्किंग, सीमलेस ऐप नेविगेशन और अबाधित गेमिंग के लिए Galaxy M13 सीरीज़ में रैम प्लस (RAM Plus) के साथ 12 जीबी तक RAM रैम है. सैमसंग का यह यूनिक रैम प्लस यूजर्स की जरुरत के हिसाब से RAM के आकार को बढ़ाने की अनुमति देता है. अगर इंटरनल स्पेस की बात करें तो Galaxy M13 सीरीज के फोन 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आती है.
कैमरा और बैटरी
Galaxy M13 5G और Galaxy M13 दोनों में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, साथ ही 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और डेप्थ-सेंसिंग कैमरा है. गैलेक्सी M13 5G पर सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि गैलेक्सी M13 पर यह 5-मेगापिक्सल का सेंसर है. Samsung Galaxy M13 में कस्टमर्स को 6000mAh की दमदार बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग मिलती है.
04:15 PM IST