SAMSUNG लाएगा 5G स्मार्टफोन!, जानें लॉन्च डेट और क्या है खासियत
SAMSUNG: इस फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फिलहाल दूसरी कई मोबाइल कंपनियां भी 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं.
भारत समेत दुनियाभर में 5जी नेटवर्क को शुरू करने की कोशिशें लगातार चल रही हैं. (जी बिजनेस/रॉयटर्स)
भारत समेत दुनियाभर में 5जी नेटवर्क को शुरू करने की कोशिशें लगातार चल रही हैं. (जी बिजनेस/रॉयटर्स)
दुनियाभर में 5जी नेटवर्क को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज है. कंपनियां भी इस हिसाब से अपने प्रॉडक्ट को अपग्रेड करने पर विशेष ध्यान दे रही हैं. इसी क्रम में खबर है कि कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) एक खास स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो 5G नेटवर्क से लैस होगा. सैममोबाइल की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
इसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy A71 5G होगा और कंपनी इसे 2020 में बाजार में पेश कर सकती है. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन का मॉडल नंबर SM-A7160 होगा. हालांकि इस फोन की अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
यह स्मार्टफोन एक मीडियम बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन को पहले चीन में उतारा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, Exynos 980 प्रोसेसर लगा होगा. साथ ही खबर है कि SAMSUNG Galaxy A71 में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फिलहाल दूसरी कई मोबाइल कंपनियां भी 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं. आने वाले समय में बाजार में 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन के कई नए प्रॉडक्ट बाजार में होंगे. भारत समेत दुनियाभर में 5जी नेटवर्क को शुरू करने की कोशिशें लगातार चल रही हैं.
03:24 PM IST