Samsung गैलेक्सी A35 और A55 के लॉन्च होते ही घट गए A54 के दाम, इतना सस्ता मिल रहा है...
Samsung Galaxy A54 Price Cut: कंपनी अब तक दूसरी बार कटौती कर चुकी है. पहली बार दिसंबर में इसकी कीमत 2,000 रुपये कम हुई थी. वहीं दूसरी बार 3,500 रुपये.
Samsung Galaxy A54 Price Cut: Samsung ने हाल ही इंडियन मार्केट में Galaxy A Series को कंटीन्यू रखते हुए Galaxy A35 और A55 लॉन्च किया है. दोनों फोन्स मिड रेंज कैटेगिरी में आते हैं, जिसमें 6.6-inch FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby-engineered stereo स्पीकर्स हैं. (Smartphones under 40,000) इन फोन्स को कंपनी ने इंडियन मार्केट में 11 मार्च को लॉन्च कर दिया था. इसके लॉन्च होते ही कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए A54 5G फोन की कीमत घटा दी. ऐसा कंपनी ने दूसरी बार किया है. पहली बार कंपनी ने दिसंबर महीने में 2,000 रुपये कम किए थे. अब कंपनी ने 3,500 रुपये की कटौती की है. आइए जानते हैं कितनी कम हुई कीमत (how much it cost after discount).
Samsung Galaxy A54 5G की कीमत
Samsung ने A54 5G स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसकी कंपनी अब तक दूसरी बार कटौती कर चुकी है. पहली बार दिसंबर में इसकी कीमत 2,000 रुपये कम हुई थी. उसके बाद इसकी कीमत 36,999 रुपये और 38,999 रुपये (स्टोरेज के आधार पर) हो गई थी. अब कंपनी ने फिर से इसकी कीमत में 3,500 रुपये कम कर दी है. नई कीमत के अनुसार, 128GB वाला मॉडल 33,499 रुपये और 256GB वाला मॉडल 35,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये फोन चार रंगों में आता है - Awesome White, Awesome Lime, Awesome Violet और Awesome Graphite.
Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A54 फोन में कंपनी ने अपना ही प्रोसेसर Exynos 1380 जोड़ा है. ये काफी पावरफुल चिपसेट है. इसमें 8GB तक RAM है, 128GB और 256GB स्टोरेज है. फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के मामले में ये फोन दूसरे फोन्स को टक्कर देता है. Samsung Galaxy A54 Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जिसमें Samsung One UI 5.1 का लेटेस्ट वर्जन है. दो सिम के साथ आप इस फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही पानी-धूल-मिट्टी के बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैटरी की बात करें, तो वो इसमें 5000 mAh है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, चार्जिंग स्पीड इसकी काफी अच्छी है. कैमरे के लिए इसमें तीन रियर कैमरा हैं - मेन 50MP, दूसरा 12MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल) और तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर है. साथ में इसमें एक LED फ्लैश भी है, जिससे अंधेरे में काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं. सेल्फी के लिए इसमें मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा.
08:08 PM IST