Samsung ने कस्टमर्स के लिए किए बड़े ऐलान- स्मार्ट AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स की रेंज शोकेस, BeSpoke AI से हैं लैस
BeSpokeAI: इस बार कंपनी ने बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए इन सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Home Appliances) में Artificial Intelligence जोड़ा है. इसका नाम रखा है BeSpoke AI, जिसकी हेल्प से आप इन होम अपलायंसेस को अपनी सहूलियत के हिसाब से कंट्रोल, कस्टमाइज कर सकते हैं.
BeSpokeAI: सैमसंग ने हाल ही में मुंबई BKC में स्थित Jio World Plaza में अपना स्टोर ओपन किया था. इसका नाम Online To Offline स्टोर है, जिसे 8 Zones में डिवाइड कर रखा है. हर जोन में अलग-अलग एक्सपीरियंस है, जैसे कि Gaming Zone, मल्टीपल स्मार्ट टीवी, स्मार्ट किचन...O2O स्टोर में आपको Washing Machines, AC, Microwave, Refrigerator से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स नजर आएंगे, जिन्हें आप एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं. पिछली बार कंपनी ने अपने स्टोर की ग्रेंड ओपनिंग की थी. लेकिन इस बार कंपनी ने बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए इन सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Home Appliances) में Artificial Intelligence जोड़ा है. इसका नाम रखा है BeSpoke AI, जिसकी हेल्प से आप इन होम अपलायंसेस को अपनी सहूलियत के हिसाब से कंट्रोल, कस्टमाइज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन रेफ्रिजेरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर के बारे में.
क्या है खास?
इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में सैमसंग की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी BeSpoke AI जोड़ी गई है. BeSpokeAI यानी यूजर्स को इन होम अपलायंसेस में Wi-Fi, इंटरनल कैमरा, AI Chip है. ये होम मेनेजमेंट में सीमलैस कनेक्टिविटी देता है, जिन्हें आप SmartThings ऐप्लीकेशन से एक्सेस कर सकते हैं.
कैसे होंगे काम आसान?
AI आपको SmartThings ऐप्स की मदद से अलर्ट भेजेगा कि आपके रेफ्रिजेरेटर का वॉटर फिल्टर रिप्लेस करने का समय आ गया है. साथ ही AC के भी फिल्टर को बदलने का समय आ गया है. AI को इंट्रोड्यूस करने का कंपनी का सीधा मकसद है कि आप इन ऐप्लीकेशंस को कम से कम समय में मेनेज कर सकें.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Samsung के BeSpoke Appliances में रेफ्रिजेरेटर, AC, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशींस शामिल हैं. कैसे काम करते हैं? क्या है खास? आइए जानते हैं.
Refrigerator
इस रेफ्रिजेरेटर में AI Vision कैमरा है, जो कि 33 फूड आइटम्स को ऑटोमैटिकली पहचानने में हेल्प करता है. आपके इन फूड आइटम्स को फ्रिज में रखे हुए कितना टाइम हो गया है? फूड की क्या कंडीशन है? ये सभी AI Vision कैप्चर करता है. इतना ही नहीं फ्रिज के बाहर एक स्क्रीन है, जो आपको Recipes सजेस्ट करती है, वो भी आपके फ्रिज में रखे आइटम्स को देख कर.
इसमें शामिल स्मार्ट फूड मैनेजमेंट सिस्टम होने के चलते, यूजर्स को अपडेट मिलता रहेगा कि कौन-सा फूड एक्सपायर होने वाला है. इसमें दिया गया सिंगल कैमरा केवल अंदर के शेल्फ को ही कवर नहीं करता, बल्कि डोर बिंस को भी कैप्चर करता है.
Air Conditioner
यजूर्स इस AC से घर के दूर रहकर भी घर को ठंडा कर सकते हैं. इस AC में AI Geo Fencing है, जिसे आप कमांड दे सकते हैं. वहीं अगर आप घर के स्पेसिफाइड रेंज या आसपास हैं, तो SmartThings आपको AC ऑन-ऑफ करने का नोटिफिकेशन देगा, जिससे कि आप घर पहुंचे तो उससे पहले ही ये घर ठंडा कर दे. स्पेसिफाइड रेंज केवल 150m और 30 किलोमीटर की ही रेंज कवर करता है.
Microwave
आप इस माइक्रोवेव में डाइट रेसिपीज को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं. BeSpoke AI आपको Low Fat वर्जन में रेसिपीज को ऑटोमैटिकली कस्टमाइज करके देगा.
Washing Machine
AI कंट्रोल के साथ सैमसंग की ये नई फ्रंट लोड मशीन आपकी लॉंड्री के हिसाब से मशीन को अडस्ट करती है. ये ऑटोमैटिकली उस सेटिंग में अडस्ट हो जाता है, जिसमें आप रेगुलर वॉश करते होंगे. इसके अलावा AI Wash कपड़ों के वजन को भी सेंस करता है. कस्टम वॉश रेसिपी के लिए ये मशीन सब देखती है, जैसे की कैसा फैबरिक है? सॉफ्टनेस, वॉटर लेवल, सोइंग लेवल और कितना डिटरजेंट डालना है...ये सब देखता है.
11:28 AM IST