Lockdown के बाद Samsung लॉन्च करेगा 48 mp कैमरे वाला फोन, ये होगी कीमत
Lockdown खत्म होने के बाद Samsung अपना नया फोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. वह अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी ए31 (Galaxy a31) को जून के पहले हफ्ते में लॉन्च करने के लिए तैयार है
Lockdown खत्म होने के बाद Samsung अपना नया फोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. वह अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी ए31 (Galaxy a31) को जून के पहले हफ्ते में लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत लगभग 23,000 रुपये हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, यह स्मार्टफोन सैमसंग के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा.
कैसा होगा डिस्प्ले
सूत्रों ने बताया कि भारत में यह स्मार्टफोन 6.4 इंच के सुपर अमोलिड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसे मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
128gb स्टोरेज
गैलेक्सी ए31 के सिर्फ 6-128 जीबी variant में आने की संभावना है. स्मार्टफोन में 48 मेगा पिक्सल मुख्य सेंसर के साथ एक क्वाड कैमरा होगा और इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगा पिक्सल होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Live TV
गैलेक्सी ए डिवाइस
गैलेक्सी ए31 इस साल भारत में लॉन्च होने वाली तीसरी ए सीरीज डिवाइस है. आज तक, सैमसंग ने देश में दो गैलेक्सी ए डिवाइस लॉन्च किए हैं. पहला गैलेक्सी ए51, जो जनवरी में लॉन्च किया गया था, दूसरा गैलेक्सी ए71 प्रीमियम डिवाइस के रूप में फरवरी में सेल किया गया.
सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन
वैश्विक स्तर पर छह मिलियन यूनिटों के साथ, सैमसंग गैलेक्सी ए51, 2020 की पहली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉइड स्मार्टफोन मॉडल बन गया.
एशिया में लोकप्रिय
बाजार अनुसंधान फर्म स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के अनुसार, सैमसंग के ए51 स्मार्टफोन विशेष रूप से यूरोप और एशिया के सभी क्षेत्रों में लोकप्रिय है. इस स्मार्टफोन ने वैश्विक स्तर पर साल के तिमाही में सभी स्मार्टफोन्स के बिक्री दर 2.3 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया.
08:27 AM IST