Tecno Pova 4 Review: कीमत है कम, परफॉर्मेंस में भी है दम- क्या आपको खरीदना चाहिए?
Tecno Pova 4 Review: अगर आप कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस रिव्यू में आप इस स्मार्टफोन से जुड़ी बैटरी लाइफ, कैमरा फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में जान सकते हैं.
Tecno Pova 4 Review: टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना POVA सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये Pova 4 स्मार्टफोन है, जो कि 4G सेगमेंट में आता है. इसे हमने करीब 2 हफ्तों तक इस्तेमाल किया, जिसे खास गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है. गेमिंग के मामले में ये स्मार्टफोन दोड़ लगाता है. इसलिए यहां Dual Gaming Engine का भी यूज हुआ है. HyperEngine 2.0 Lite plus, Panther Game Engine 2.O इसको यहां पर यूज किया गया है. बाकि इसका मोस्ट हाइलाइटिंग पार्ट है इसकी परफॉर्मेंस, क्योंकि इसमें 6nm की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड MediaTek Helio G99 Processor दिया हुआ है, जो कि 4जी प्रोसेसर है. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ खास बातें.
कैसा है डिजाइन?
टेक्नो पोवा 4 की डिजाइन की बात करें, तो ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. एक 50MP का प्राइमरी और दूसरा है AI Lens. फ्रंट में 8MP का कैमरा दे रखा है. इसका कैमरा लार्ज साइज का है, जिसके चारों तरफ ग्लॉसी टच दिया हुआ है. इससे कैमरे वाला पार्ट काफी नीट एंड क्लीन लग रहा है. वहीं इस फोन को Geometric Look में डिजाइन किया गया है. मुझे टेक्नो की ब्रांडिंग, फील और बैक साइड काफी अच्छी लग रही है. फोन का वजन भी इतना ज्यादा नहीं, हैंडी है काफी. फोन के लेफ्ट साइड की बात करें, तो लेफ्ट में सिम ट्रे पोर्ट दिया गया है. वहीं राइट में पावर बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है. जबकि नीचे की साइड पर 3.5mm जैक दिया गया, एक USB Type-C पोर्ट है और स्पीकर ग्रिल दिया हुआ है. ये स्मार्टफोन अपने बजट में प्रीमियम फील के साथ आता है.
शानदार है डिस्प्ले
पोवा के 4 सीरीज स्मार्टफोन में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें अच्छे कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलता है. फोन के फ्रंट में छोटा सेल्फी कैमरा कटआउट मिलता है. सबसे अच्छी बात है कि Tecno Pova 4 स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ऐसे में फोन के इस्तेमाल के दौरान मुझे काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिला. मतलब फोन में डेली यूज के कामकाज करने के दौरान हैंगिंग इश्यू का सामना नहीं करना पड़ा.
कैमरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tecno के Pova 4 स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मैन कैमरा 50MP का है. वहीं दूसरा AI Lens है. इसमें अच्छा फोकस और AI-इनेबल्ड फीचर मिलता है. इस स्मार्टफोन से आप क्लियर पिक्चर क्लिक कर सकते हैं. फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है. हालांकि आपको इसका फ्रंट इतना खास पसंद नहीं आएगा, क्योंकि इसमें इतनी क्लियर पिक्चर्स नहीं आई हैं. खासकर रात के वक्त.
परफॉर्मेस
Tecno Pova 4 स्मार्टफोन में 6nm की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड MediaTek Helio G99 Processor दिया हुआ है, जो कि 4जी प्रोसेसर है. फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है, जिसका HIOS.12.0 उनका UI है. फोन में 8GB RAM दिया हुआ है, जिसकी RAM को आप वर्चुअली एक्सपेंड भी कर सकते हैं. क्योंकि यहां पर Memory Fusion का ऑप्शन दे रखा है. वहीं इसमें 128GB स्टोरेज सपोर्ट दिया है, जिसे भी आप एक्सपेंड कर सकते हैं. क्योंकि यहां पर ट्रिपल स्लिम स्लॉट दे रखा है, जिस पर दो सिम कार्ड और SD Card भी डाल सकते हैं. इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है. जब हमने इस स्मार्टफोन में गेम खेलकर देखा, तो वो काफी स्मूथ चल रहा था, कोई हैंगिंग और हीटिंग की प्रॉब्लम नहीं आई. वहीं जब मैंने एक समय पर कई सारे ऐप्स ओपन किए, तो इसका एक्सपीरिएंस काफी अच्छा रहा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, GPS जैसे कई फीचर्स दिए हुए हैं.
बैटरी
Tecno Pova 4 स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्जिंग में पूरे दिन का बैटरी बैकअप देता है. हालांकि फोन में 18W की बैटरी दी गई है, जिससे फोन को फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. बैटरी चार्जिंग एक इश्यू बन सकता है, लेकिन इस रेंज के सभी स्मार्टफोन 10 से 18 वॉट चार्जिंग के साथ ही आते हैं.
हमारा फैसला
अगर आपका मन वाकई एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का है, तो Tecno Pova 4 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें लंबी बैटरी लाइफ के साथ डेली यूज का अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है. साथ ही फोन प्रीमियम डिजाइन में आता है. इसे खास गेमिंग के पर्पस से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:16 PM IST