Tecno Phantom X2 First Look: टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना Tecno Phantom X2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये कंपनी का साल 2021 में लॉन्च हुए Phantom X का सक्सेसर है. इसके जरिए कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री कर ली है. स्पेसिफिकेशंस के मामले में Phantom X2 5G में कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं. कंपनी ने नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले सहित कई क्षेत्रों में बड़े अपग्रेड्स किए हैं. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
1/5
Tecno Phantom X2 डिस्प्ले
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ कर्व्ड फ्लेक्सिबल Amoled डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और P3 वाइड कलर गैमट से लैस है.
2/5
Tecno Phantom X2 Screen Size
ये स्मार्टफोन यूनिबॉडी डबल-कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन की मोटाई 8.9mm है, लेकिन 3D एजी ग्लास/ रिसाइकिल फाइबर से बना बैक पैनल और डिस्प्ले दोनों के कर्व को एक समान रखा है.
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो फेनटम एक्स 2 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है.
4/5
Tecno Phantom प्रोसेसर और स्टोरेज
टेक्नो फैंटम स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड HiOS 12.0 पर काम करता है. इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है.
5/5
Tecno Phantom बैटरी
फोन की बैटरी 5,160mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा. फोन का डायमेंशन 164.61mmx72.65mmx8.9mm और भार 210 ग्राम है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.