सुपर फास्ट परफॉर्मेंस, 6000mAh बैटरी, सिनेमैटिक व्यू एक्सपीरियंस के साथ आया Redmi 10 स्मार्टफोन- जानिए खासियत
Redmi 10 Smartphone launched in India: इसकी सेल 24 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart और Mi.com पर शुरू हो जाएगी. पहली सेल के दौरान इसमें HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. य
Redmi 10 Smartphone launched in India: रेडमी ने अपना नया और दमदार स्पेसिफिकेंशन वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. रेडमी 10 में ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी का बड़ा पैक मिलेगा. साथ ही ये फोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 13 Out of the box पर रन करेगा. कंपनी का ये फोन बजट के अंदर आएगा, जिस पर तमाम बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Redmi 10 की स्पेसिफिकेशन
Redmi 10 में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. (Redmi 10 Specification) इसका पिक्सल रेजलूशन 1500×720 है. यह गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आया है. डिवाइस में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्लेमिल रहा है. इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है. यह Android 11 पर बेस्ड MIUI 13 Out of the box पर रन करता है. डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 6GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज मिल रहा है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. इसमें पोट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कई मोड दिए गए हैं. स्मार्टफोन में बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है. केनक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है. इसके अलावा भी स्मार्टफोन में कई फीचर्स दिए गए हैं.
To sum it up, our newest powerhouse comes with a plethora of features! 💫
— Redmi India (@RedmiIndia) March 17, 2022
👉 6nm Qualcomm Snapdragon 680 chipset.
👉 6000mAh Battery ➕18W Fast Charging
👉 6.71" IPS Display ➕ WIDEVINE L1 support for HD streaming.
👉 50MP Dual Camera
That's the #Redmi10 #Un10cked for you! 📝 pic.twitter.com/p69RGxjN5W
Redmi 10 की भारतीय कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये है. (Redmi 10 Price in India) वहीं, इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेद वाले वेरिएटं को 12999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल 24 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart और Mi.com पर शुरू हो जाएगी. पहली सेल के दौरान इसमें HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह 3 कलर ऑप्शन Pacific Blue, Midnight Black और Caribbean Green में आया है.
The moment we've been waiting for!
— Redmi India (@RedmiIndia) March 17, 2022
The new #Redmi10 will be available in two variants.
4GB + 64GB ➡️ ₹9,999*.
6GB + 128GB ➡️ ₹11,999*.
The gates to the sale will be #Un10cked on 24.03.2022 with @Flipkart. 🌟
Use your @HDFC_Bank cards to get up to ₹1,000* instant discount.🙌 pic.twitter.com/LdK4ikcH7w
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 PM IST