लॉन्चिंग से पहले यहां जानिए Realme X2 की भारत में कीमत!, 17 दिसंबर को होगा पेश
Realme X2: खबर में कहा जा रहा है कि Realme X2 स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ 20,000 रुपये में आने वाला पहला फोन हो सकता है.
Realme X2 स्मार्टफोन चीन में अब से तीन महीने पहले से ही उपलब्ध है. (जी बिजनेस)
Realme X2 स्मार्टफोन चीन में अब से तीन महीने पहले से ही उपलब्ध है. (जी बिजनेस)
रीयलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme X2 को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, मंगलवार को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन रीयलमी एक्स2 की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होगी. खबर में यह भी कहा गया है कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में पेश होगी, जो 8जीबी रैम वेरिएंट तक होगा. खबर में कहा जा रहा है कि Realme X2 स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ 20,000 रुपये में आने वाला पहला फोन हो सकता है.
Realme X2 के बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा, जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये होगी. हमेशा की तरह, Realme X2 भारतीय बाजार में Flipkart पर खरीदा जा सकेगा. पहली सेल 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी. Realme X2 स्मार्टफोन कंपनी के एक स्मार्टफोन Realme XT का नेक्स्ट संस्करण होगा. इसमें 64MP क्वाड-कैमरा सेटअप होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस फोन का सीधा मुकाबला Xiaomi Redmi K20 से होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. बता दें Realme X2 स्मार्टफोन चीन में अब से तीन महीने पहले से ही उपलब्ध है. खबरों के मुताबिक, लॉन्चिंग के साथ इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और दूसरी सुविधाओं का भी फायदा ले सकेंगे.
04:36 PM IST