realme X और realme 3 Pro सस्ते में खरीदने का मौका, ₹2999 में मिलेगा BudsAir
realme Bundle Sale: यह सेल 10 जनवरी को दिन में 12 बजे से शुरू हुई है. सेल में आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही अगर मोबिक्विक (MobiKwik) से पेमेंट करते हैं तो आपको 750 रुपये मूल्य का सुपरकैश भी मिल सकता है.
realmeBudsAir पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. (फाइल)
realmeBudsAir पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. (फाइल)
realme Bundle Sale: रीयलमी ब्रांड के दो स्मार्टफोन realme X और realme 3 Pro को फिलहाल आप सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने अभी बंडल सेल ओपन किया है. इसके अलावा आप रीयलमी के वायरलेस इयरबड्स BudsAir को महज 2,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. रीयलमी ने हाल ही में BudsAir को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी में यह भारत में पहला वायरलेस इयरफोन है. रीयलमी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सेल 10 जनवरी को दिन में 12 बजे से शुरू हुई है. सेल में आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही अगर मोबिक्विक (MobiKwik) से पेमेंट करते हैं तो आपको 750 रुपये मूल्य का सुपरकैश भी मिल सकता है.
दोनों स्मार्टफोन की नई कीमत
पॉपुलर स्मार्टफोन realme X को अभी 17999 रुपये में खरीद सकते हैं. रीयलमी की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 19999 रुपये है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony AI डुअल कैमरा है और इसमें लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट मौजूद है.
Save more with these amazing deals in the #realmeBundleSale!
— realme (@realmemobiles) January 10, 2020
Now buy #realmeX2Pro or #realmeXT and get #realmeBudsAir only at ₹2,999. Hurry up to get a #TrueWireless experience with these latest smartphones only at https://t.co/HrgDJTZcxv!
Know more: https://t.co/9yuizXXxed pic.twitter.com/3gFEFTQhoy
realme X में 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनेल स्टोरेज है. इसी तरह, realme 3 Pro स्मार्टफोन को आप इस सेल में 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी वास्तविक कीमत 11999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 710 AIE प्रोसेसर है और फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC Flash Charge 3.0 मौजूद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एयरबड पर मिलेगी छूट
अगर आप realme X2 Pro स्मार्टफोन को realmeBudsAir के साथ खरीदते हैं तो आप बड्सएयर पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. यानी realmeBudsAir को आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. realme X2 Pro स्मार्टफोन और इयरबड के लिए 30,998 रुपये खर्च करने होंगे. इसी तरह, अगर आप realme XT स्मार्टफोन को realmeBudsAir के साथ खरीदते हैं तो आपको इस पर भी 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. आप येय प्रॉडक्ट 18998 रुपये में खरीद सकते हैं.
06:12 PM IST