realme का ये स्मार्टफोन 2000 रुपये सस्ते में मिल रहा, जानें कीमत और कहां से खरीद सकेंगे
realme offer: इस फोन को अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट कर खरीदते हैं तो आपको 5 अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर मिलता है. इसके अलावा आप 14050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं.
इसमें 4 GB RAM+ 128 GB ROM और 8 GB RAM+ 128 GB ROM दो अलग-अलग वेरिएंट हैं. (जी बिजनेस)
इसमें 4 GB RAM+ 128 GB ROM और 8 GB RAM+ 128 GB ROM दो अलग-अलग वेरिएंट हैं. (जी बिजनेस)
realme offer: अगर आप स्माटफोन खरीदने वाले हैं तो 29 फरवरी तक एक प्रीमियम फोन 2000 रुपये सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. चीन की स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अपने पॉपुलर हैंडेसेट realme X पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट इसके सभी वेरिएंट पर मिल रहा है. कंपनी ने इसके लिए 29 फरवरी 2020 तक एक्स्ट्रा डेज सेल चलाया है. यह स्मार्टफोन आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट realme.com पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आपके पास इस स्मार्टफोन पर एक्स्ट्रा छूट पाने का भी मौका है.
ऑफर में एक्स्ट्रा ऑफ भी मिलेगा
रीयलमी के स्मार्टफोन realme X के 4 जीबी+128 जीबी वेरिएंट को आप 14999 रुपये में और 8जीबी+128जीबी वेरिएंट में 17999 रुपये में खरीद सकते हैं. रीयलमी के मुताबिक, इनकी वास्तविक कीमत क्रमश: 16999 रुपये और 19999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 14,999 रुपये है.
इस फोन को अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट कर खरीदते हैं तो आपको 5 अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर मिलता है. इसके अलावा अगर आप यहां Axis Bank Buzz Credit Card से खरीदारी करते हैं तब भी आपको 5 प्रतिशत का ऑफ मिलता है. इसके अलावा आप 14050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं. साथ ही 1250 रुपये के नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा ले सकते हैं.
Lift your smile & enter the pop-up generation!
— realme (@realmemobiles) February 27, 2020
Last 2 days left to get your hands on #realmeX at a flat ₹2,000 off on all variants as we #LeapToPremium during #realmeXtraDays.
Sale is live until 29th Feb on https://t.co/HrgDJTHBFX, @Flipkart & @amazonIN.https://t.co/f1FucEpkxC pic.twitter.com/WMSupZXjI1
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
realme X के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 4 GB RAM+ 128 GB ROM और 8 GB RAM+ 128 GB ROM दो अलग-अलग वेरिएंट हैं
स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.53 इंच Full HD+ है
कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP + 5MP रीयर और 16MP फ्रंट कैमरा सेटअप है
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रीयलमी एक्स स्मार्टफोन में 3765 एमएएच की बैटरी है
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 710 Octa Core 2.2 GHz AIE प्रोसेसर है
realme X में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर है
फास्ट चार्जिंग के तौर पर VooC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस है.
09:24 AM IST