Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन भारत में पेश, ये है खास, जानें कब और कहां से खरीद सकेंगे
Realme X स्मार्टफोन में एक खास बात है जो इस स्मार्टफोन को स्पेशल बनाता है. वह है पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल. Realme X को दो वेरिएंट में पेश किया गया है.
प्री बुकिंग करने वाले यूजर्स के लिए इसकी पहली सेल 18 जुलाई को है. (जी बिजनेस)
प्री बुकिंग करने वाले यूजर्स के लिए इसकी पहली सेल 18 जुलाई को है. (जी बिजनेस)
चीन की मोबाइल बनाने वालीं कंपनी ओप्पो के सबब्रांड Realme ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Realme X और Realme 3i को भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया. Realme X स्मार्टफोन में एक खास बात है जो इस स्मार्टफोन को स्पेशल बनाता है. वह है पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल. Realme X को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को Flipkart और realme.com से खरीदा जा सकता है.
एक 4जीबी रैम और 128जी स्टोरेज वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. दूसरा, 8जीबी रैम और 128जी स्टोरेज वेरिएंट वाला है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. इसकी पहली सेल 24 जुलाई को लगेगी. प्री बुकिंग करने वाले यूजर्स के लिए इसकी पहली सेल 18 जुलाई को है. स्मार्टफोन को स्पेस ब्लू और पर्पल वाइट रंगों में खरीदा जा सकता है.
Realme X के स्पेसिफिकेशंस
- 6.53 इंच फुल एचडी+ एज टू एज AMOLED डिस्प्ले है
- फोन में फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा है
- फोन में 16-megapixel Sony IMX471 sensor है जो 0.74 सेकंड में पॉप अप हो जाता है
- इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेशन सिस्टम मौजूद है
- स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर है
Introducing #realmeX!
— realme (@realmemobiles) July 15, 2019
Available in:
- 4+128GB, ₹16,999
- 8+128GB, ₹19,999
Get yours in the special #HateToWait Sale at 8 PM, 18th July followed by the next sale at 12 PM on 24th July on @Flipkart & https://t.co/reDVoAlOE1.#LeapToPremium
Know more: https://t.co/TJw2fTEzrW pic.twitter.com/dgKZKb7cys
TRENDING NOW
- Realme X में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है
- फोन में 3,765mAh की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 से लैस है
- स्मार्टफोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie के साथ ColorOS 6 skin के साथ आता है
- फोन के पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
(जी बिजनेस)
Realme 3i की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये
एक दूसरा स्मार्टफोन Realme 3i भी दो वेरिएंट में है. इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है. इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज है. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को Flipkart और realme.com से खरीदा जा सकता है. पहली सेल 23 जुलाई से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड में उपलब्ध है.
Realme 3i के स्पेसिफिकेशंस
- स्मार्टफोन में 6.22 इंच फुल एचडी+ के साथ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है
- फोन में MediaTek Helio P70 octa-core SoC प्रोसेसर है
- ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग से लैस है
- फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है
- प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है
- फोन एंड्रॉइड पाई आधारित ColorOS 6 पर ऑपरेट होता है
03:18 PM IST