Flipkart इस तारीख से ला रहा है Big Shopping Days सेल, 85% तक मिलेगा डिस्काउंट
Flipkart: फ्लिपकार्ट प्लस यूजर इस शॉपिंग में पहले ही यानी 30 नवंबर को 8 बजे रात से ही एंट्री कर सकेंगे. पांच दिनों के इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों सामान पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट मिलेंगे.
बिग शॉपिंग डेज सेल में आपके पास सस्ते दाम पर लैपटॉप खरीदने का अच्छा मौका है. (flipkart)
बिग शॉपिंग डेज सेल में आपके पास सस्ते दाम पर लैपटॉप खरीदने का अच्छा मौका है. (flipkart)
ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक बार फिर अपने कस्टमर्स को बेहतरीन ऑफर के साथ शॉपिंग का मौका देने जा रही है. कंपनी 1 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक बिग शॉपिंग डेज (Big Shopping Days) सेल लेकर आ रही है. कंपनी ने एक तरह से बड़े फेस्टिवल शॉपिंग की फिर से शुरुआत की है. फ्लिपकार्ट प्लस यूजर इस शॉपिंग में पहले ही यानी 30 नवंबर को 8 बजे रात से ही एंट्री कर सकेंगे. पांच दिनों के इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों सामान पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट मिलेंगे. इसमें स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेस, फैशन, फर्नीचर और अन्य प्रॉडक्ट पर आकर्षक डील मिलेंगे. साथ ही एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के कार्ड से शॉपिंग पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
स्मार्टफोन पर होगी भारी बचत
फ्लिपकार्ट के इस सेल में Realme 5 Pro 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसी तरह Realme C2 स्मार्टफोन 5,999 रुपये में मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी एस9 (samsung galaxy s9) स्मार्टफोन 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसी तरह, Apple iPhone 7 को आप 24,999 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Realme XT, Samsung Galaxy A30s, Samsung Galaxy S9 Plus, Google Pixel 3a और Google Pixel 3a XL जैसे स्मार्टफोन भी सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे.
TV भी सस्ते में खरीदने का मौका
इस सेल में अगर आप स्मार्ट टीवी (TV) खरीदते हैं तो आप काफी फायदे में रहेंगे. बीजीआर की खबर के मुताबिक, सोनी ब्राविया W672G, कोडक 900S, एलजी 32-इंच HD रेडी स्मार्ट टीवी, CoCCaa 32-इंच HD रेडी स्मार्ट टीवी और सैमसंग सीरीज 4 जैसे टीवी आप कम दाम पर खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
लैपटॉप पर 45 प्रतिशत तक की छूट
बिग शॉपिंग डेज सेल में आपके पास सस्ते दाम पर लैपटॉप खरीदने का अच्छा मौका है. इसमें HP, Acer, Asus और MSI Gaming लैपटॉप कम दाम पर उपलब्ध होंगे. कंपनियां इसमें 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट देंगी. इतना ही नहीं, हेडफोन और स्पीकर्स पर तो 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में आप JBL T160BT, Jabra Elite 65T और Skullcandy Ink’d BT जैसे डिवाइस कम दाम में खरीद सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेल में आप 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर पावर बैंक खरीद सकते हैं. इसके अलावा कैमरा और इससे जुड़े डिवाइस पर 85 प्रतिशत तक की छूट होगी. साथ ही वियरेबल्स और स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा.
11:50 AM IST