realme के इस स्मार्टफोन की अगली सेल 19-22 मार्च को होगी, यहां जानें कीमत और फीचर्स
Realme 6 Pro: यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रीयलमी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म realme.com खरीद सकते हैं. इन तय तारीख में स्मार्टफोन की बिक्री दिन में 12 बजे से शुरू होगी.
इस सेल में अगर आप ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी.(जी बिजनेस)
इस सेल में अगर आप ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी.(जी बिजनेस)
Realme 6 Pro: चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी रीयलमी के हाल में लॉन्च नया स्मार्टफोन रीयलमी 6 प्रो (Realme 6 Pro) को अगर आप 13 मार्च की सेल में नहीं खरीद पाए तो कोई बात नहीं. कंपनी ने अगली सेल की नई तारीख की घोषणा कर दी है. अब आप यह नया स्मार्टफोन 19-22 मार्च 2020 के बीच खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रीयलमी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म realme.com खरीद सकते हैं. इन तय तारीख में स्मार्टफोन की बिक्री दिन में 12 बजे से शुरू होगी.
स्मार्टफोन की कीमत
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की 6 जीबी+64 जीबी वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये है, जबकि 6 जीबी+128 जीबी वेरिएंट में इस स्मार्टफोन की कीमत 17999 रुपये, जबकि 8 जीबी+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये है. नया स्मार्टफोन Realme 6 Pro लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज रंगों में उपलब्ध है.
The Pros have given their verdict.
— realme (@realmemobiles) March 14, 2020
Packing in a powerful processor & a good battery-life, the #6CamerasProDisplay smartphone, #realme6Pro is the best buy in its price segment.
Next sale at 12 PM, from 19th-22nd Mar. on @Flipkart & https://t.co/HrgDJTHBFXhttps://t.co/5WfucUky8M pic.twitter.com/u3Jq1nQPAI
Realme 6 Pro में स्पेसिफिकेशंस
8 GB RAM और 128 GB ROM है, आप चाहें तो इसे 256 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले है
स्मार्टफोन में 64MP + 12MP + 8MP + 2MP का रीयर कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 16MP + 8MP डुअल कैमरा है
इस हैंडसेट में आपको दमदार बैटरी मिलेगी. बैटरी 4300 mAh की है
रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन में Snapdragon 720G Processor है
इसमें 90 Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है
फास्ट चार्जिंग के लिए 30 W Flash Charge सिस्टम है
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको Side Fingerprint Sensor मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह सुविधा भी मिलेगी
इस सेल में अगर आप ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर में 14000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card या Axis Bank Buzz Credit Card है तो आपको कैशबैक भी मिलेगा.
01:36 PM IST