Realme 5i review: डिजाइन छोड़कर कुछ नया नहीं...
Realme ने अपनी 5 सीरीज का नया फोन Realme 5i लॉन्च किया था. क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ इस फोन को आकर्षक रंगों में उपलब्ध है.
Realme 5i फोन में डिजाइन को छोड़कर ऐसा कुछ भी नया नहीं है जो Realme 5 में न हो.
Realme 5i फोन में डिजाइन को छोड़कर ऐसा कुछ भी नया नहीं है जो Realme 5 में न हो.
स्मार्ट होती दुनिया में स्मार्टफोन की भी एक अलग दुनिया बन गई है. यहां एक फोन को ठीक से समझने पहले ही दूसरे नए फोन का अवतार हो जाता है. यह दुनिया पलक झपकते ही बदल रही है, कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां तेजी से नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. और खास बात ये है कि लोग भी इन स्मार्टफोन को हाथोंहाथ ले रहे हैं.
नए साल में 15 दिन के भीतर करीब 6 नए फोन लॉन्च हो चुके हैं. पिछले हफ्ते Realme ने अपनी 5 सीरीज का नया फोन Realme 5i लॉन्च किया था. क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ इस फोन को आकर्षक रंगों में लॉन्च किया गया. लेकिन फोन का इस्तेमाल करने के दौरान यह सवाल कौंधा कि क्या वास्तव में कंपनी को Realme 5i लॉन्च करने की जरूरत थी, या फिर बस बाजार की होड़ के चलते इसे पेश किया गया. क्योंकि, इस फोन में डिजाइन को छोड़कर ऐसा कुछ भी नया नहीं है जो Realme 5 में न हो. कंपनी की तकनीक को नई बोतल में पुरानी शराब परोसना भी कह सकते हैं. रियली ने Realme 5 सीरीज को अगस्त, 2019 में लॉन्च किया था. इससे पहले कंपनी Realme 5 Pro और Realme 5s भी लॉन्च कर चुकी है.
अब जरा बात करते हैं Realme 5i के फीचर्स के बारे में.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Realme 5i में 5,000mAh बैटरी और 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसे मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन के साथ पेश किया गया. यह फोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन HD+ (720 x 1600 pixels) है. कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट दिया.
इस फोन को कंपनी ने 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया. रियलमी का यह फोन दो कलर ऑप्शन Aqua Blue और Forest Green में लॉन्च किया गया.
चार कैमरों वाला फोन
Realme 5i के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन के बैक में चार कैमरा दिए हैं. इस सेटअप में 12-मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर शामिल हैं.
यही कैमरा सैटअप Realme 5 में दिया हुआ है. अंतर केवल इसके फ्रंट कैमरे में है और वह भी बहुत मामूली सा. नए फोन के सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है जबकि Realme 5 में सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का था.
हां, केवल 8,999 रुपये में शानदार कैमरा देना वास्तव में बड़ी उपलब्धि है. ऐसा कोई और कंपनी उपलब्ध नहीं करा रही है.
बेहतरीन प्रोसेसर और दमदार बैटरी
Realme 5 भारत का पहला ऐसा फोन था जो क्वालकोम स्नेपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. यही चिपसेट Realme 5i में दिया हुआ है.
इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है. Realme 5 से इसमें अंतर बस इतना है कि नए फोन की स्टोरेज क्षमता को आप 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कुल मिलाकर कहा जाए तो रियलमी ने निश्चित ही यह कम दामों में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है, लेकिन बात फिर वहीं आ जाती है कि जब कंपनी ये ही फीचर्स अपने पहले Realme 5 और Realme 5s स्मार्टफोन में दे रही है तो फिर इस फोन की जरूरत क्या थी.
07:30 PM IST