4 सितंबर से Realme 5 Pro की सेल, बंपर ऑफर और डिस्काउंट के लिए रहें तैयार
Realme: अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते है तो आप इस पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Axis Bank बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी. आप ये फायदा 1 सितंबर से 5 सितंबर 2019 तक ले सकते हैं.
कस्टमर स्मार्टफोन को दिन में 12 बजे फ्लैश सेल में खरीद सकेंगे. (जी बिजनेस)
कस्टमर स्मार्टफोन को दिन में 12 बजे फ्लैश सेल में खरीद सकेंगे. (जी बिजनेस)
चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Realme ने हाल ही में पेश किए गए नए स्मार्टफोन Realme 5 Pro की फ्लैश सेल में बिक्री 4 सितंबर को करने जा रही है. कस्टमर इस स्मार्टफोन को इस दिन 12 बजे फ्लैश सेल में फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट realme.com/in पर खरीद सकेंगे. फ्लिपकार्ट ने भी इस फोन की बिक्री की बात को अपनी वेबसाइट पर टीज किया है. इस फोन की कीमत 13999 रुपये है.
स्मार्टफोन पर मिलेंगे ये ऑफर
अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते है तो आप इस पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Axis Bank बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी. आप ये फायदा 1 सितंबर से 5 सितंबर 2019 तक ले सकते हैं. इसी तरह नो कॉस्ट ईएमआई पर भी यह फोन उपलब्ध होगा. 1167 रुपये की ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर Flipkart Axis Bank Credit Card से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. यानी कई तरीकों से आप इस स्मार्टफोन को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस
4 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में 6.3 इंच FHD+ डिस्प्ले है
इस स्मार्टफोन में बैक में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप है
सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
4035 एमएएच की बैटरी लगी है
इसमें Qualcomm Snapdragon SDM712 Octa Core 2.3 GHz प्रोसेसर है
Click ultra-clear selfies on the 16MP AI Camera of #realme5Pro with Sony IMX471 sensor that supports Quad Bayer technology & has an f/2.0 large aperture. Buy the #QuadCameraSpeedster in the sale at 12 PM, 4th Sept. on @Flipkart & https://t.co/reDVoAlOE1.https://t.co/2UYJ2PBSKU pic.twitter.com/lSK7xGqAwC
— realme (@realmemobiles) September 1, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Realme 5 की बिक्री 3 सितंबर को
बजट स्मार्टफोन Realme 5 की बिक्री 3 सितंबर को दिन में 12 बजे होगी. कस्टमर इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट realme.com/in पर खरीद
सकेंगे. इस स्मार्टफोन के लिए भी समान ऑफर लागू हैं. इस फोन की शुरुआती की कीमत 9999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन को कम से कम 834 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
Realme 5 के स्पेसिफिकेशंस
3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले है
इस फोन के बैक में 12MP + 8MP + 2MP + 2MP का कैमरा सेट अप है
सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
5000एमएएच की दमदार बैटरी है जो बेहतरीन पावर बैकअप देगी
फोन में Qualcomm Snapdragon 665 2 GHz प्रोसेसर है
फिंगर प्रिंट टेक्नोलॉजी मौजूद है.
03:26 PM IST