1,14,700 रुपए में लॉन्च हुआ Xiaomi का 'साइबर डॉग', ओनर की हर बात का रखेगा ख्याल- 3.2 प्रति सेकेंड है स्पीड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 12, 2021 05:43 PM IST
Xiaomi Cyberdog Gadget: शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में एक रोबोट गैजेट लॉन्च किया है. इस गैजेट की तस्वीरें अगर आप गौर से देखें, तो ये एकदम आपको कुत्ते के आकार में दिखेगा. जी हां कंपनी ने नए गैजेट को कुत्ते की शेप दी है. साथ ही इसे साइबरडॉग (CyberDog) नाम है. कुत्ते की तरह ही वफादार ये गैजेट काम करेगा, जिसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर फैसिलिटी दी गईं हैं. (Xiaomi New Launch) कंपनी का ये गैजेट एक्सपेरिमेंटल, ओपन-सोर्स मशीन के तौर पर लॉन्च किया गया है. शाओमी का कहना है कि उनके पास साइबरडॉग का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की कोई फिलहाल प्लानिंग नहीं है. (Robotic Gadget) शुरुआती यूजर्स के लिए हजार यूनिट ही बनाई जाएंगी. आइए एक नजर डालते हैं 3.2 प्रति सेकेंड की रफ्तार में भागने वाले इस साइबरडॉग पर.
1/3
कितनी होगी इस साइबर डॉग की कीमत?
शाओमी साइबरडॉग की कीमत लगभग 1,14,700 रुपये रखी गई है. यह वर्तमान में केवल चीन में उपलब्ध है और यह देखा जाना बाकी है कि क्या ब्रांड इस टेक्नोलॉजी को भारत और अन्य देशों में ले जाएगा. (Xiaomi Under Budget Devices) इस रोबोट के साथ, फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mix 4, Mi OLED स्मार्ट टीवी के लिए 2021 लाइन-अप और नए Mi Pad 5 टैबलेट सीरीज़ जैसे अन्य प्रोडक्ट भी इवेंट में पेश किए गए.
2/3
शाओमी साइबरडॉग फीचर्स
Xiaomi के साइबरडॉग गैजेट में कई कैमरे, सेंसर और माइक्रोफोन मौजूद हैं, जो रोबोट को अपने आस-पास की वस्तुओं का पता लगाने और उसके मुताबिक रिएक्ट करने का एक शानदार फीचर देते हैं. (Xiaomi recently launched gadget) यह 3.2 प्रति सेकेंड की रफ्तार से चल सकता है. साथ ही इसमें Nvidia का Jestson XavierAI प्रोसेसर है. साइबरडॉग को एक मोबाइल फोन ऐप और वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. (Mi Cyberdog gadget price) इसमें 384 CUDA कोर, 48 टेंसर कोर, ARM आर्किटेक्चर 6 कार्मेल कोर के साथ-साथ दो इंजन भी हैं जो इसकी प्रोसेसिंग में तेजी लाते हैं. इसके अलावा, मशीन में 128 जीबी सॉलिड स्टेट ड्राइव है. माना जा रहा है कि साइबरडॉग उतना ही समझने में सक्षम है जितना कि मानव आंख कर सकती है.
TRENDING NOW
3/3