WhatsApp Upcoming Feature: आ रहे हैं कमाल के फीचर्स, यूजर्स के एक्सपीरियंस को बनाएंगे शानदार- जानिए सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 07, 2022 07:33 PM IST
WhatsApp Upcoming Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन खास फीचर्स लेकर आता रहता है. इनकी मदद से यूजर्स को कई सारे अपडेट्स मिलेंगे, जिससे उनका एक्सपीरियंस और शानदार होगा. आने वाले समय में यूजर्स को WhatsApp से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे, जिसमें Edit Button, chat filters, Double Verificatio code, 2GB File, Order Shortcut कई सारे फीचर्स शामिल हैं. आइए जानते हैं कैसे करेंगे काम.
1/5
WhatsApp Edit Button Feature
WhatsApp जल्द ही ‘Edit’ फीचर ला रहा है. Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को नए मैसेजिंग फीचर के तौर पर ‘Edit’ ऑप्शन देने वाला है. रिपोर्ट की मानें, तो फिलहाल, यह फीचर WhatsApp beta के Android यूजर्स को मिला है. हालांकि, फ्यूचर अपडेट के साथ इसे iOS और Desktop यूजर्स को भी पेश किया जाएगा. स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि यह एडिट बटन Info और Copy वाले ऑप्शन के साथ एड किया जाएगा. यह बटन यूजर्स को गलत व टाइपो के साथ Send हुए मैसेज को ठीक करने में मदद करेगा.
2/5
WhatsApp chat filters Feature
WhatsApp के इस फीचर के नाम से ही आपको समझ में आ रहा होगा कि यह आपके चैट्स को फिल्टर करने का काम करेगा ताकि आप जरूरत पड़ने पर किसी भी चैट को आसानी से ढूंढ सके. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पेडिंग चैट्स या अनरीड चैट्स को अलग-अलग यानी फिल्टर कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स कॉन्टैक्ट्स और नॉन-कॉन्टैक्ट्स के हिसाब से भी चैट्स को फिल्टर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
WhatsApp Double Verification Code Feature
इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट एक से ज्यादा डिवाइस में लॉग-इन करने से पहले वेरिफाई करना होगा. किसी के भी व्हाट्सऐप अकाउंट को किसी भी दूसरे डिवाइस में लॉग-इन करने के पहले डबल वेरिफिकेशन कोड को मैच कराना जरूरी होगा. आप जब किसी दूसरे डिवाइस में व्हाट्सऐप लॉग-इन करने की कोशिश करेंगे तो आपको पुराने डिवाइस पर एक 6 अंकों का कोड जाएगा, जिसे आपको नए डिवाइस में डालना होगा. वो ओटीपी मैच होने के बाद ही आप नए़ डिवाइस में सेम व्हाट्सऐप को लॉगिन कर पाएंगे.
4/5
WhatsApp 2GB Media File Feature
WhatsApp यूजर्स के साथ अक्सर ऐसा होता है जब वो अपनी किसी बड़ी वीडियो या फाइल्स को चैट्स के जरिए किसी दोस्त को शेयर करना चाहते हैं. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर 100MB की एक लिमीट सेट की हुई थी. नए अपडेट के रोल आउट होने के बाद यूजर्स अब अपने कॉन्टैक्ट्स को 2GB तक की फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे. यानी आसान भाषा में कहा जाए तो अब आप व्हाट्सऐप के जरिए पूरी मूवी को भेज सकेंगे.
5/5