सावधान ! Whatsapp पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हैक हो सकता है आपका पर्सनल डेटा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Apr 21, 2020 03:34 PM IST
अगर आप वॉट्सऐप (Whatsapp) यूज़ करते समय सिक्योरिटी का ध्यान नहीं रख रहे हैं, तो आपको ये गलती काफी भारी पड़ सकती है. हालांकि, मैसेजिंग ऐप में से वॉट्सऐप काफी सिक्योर माना जाता है. लेकिन, फिर हैकर्स की नजर इस ऐप पर रहती है. छोटी सी गलती और आपका पर्सनल डेटा लीक हो सकता है. आप नहीं जानते होंगे कि वॉट्सऐप आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार 2019 में 1400 लोगों के अकांउट हैक हुए थे. जिसके लिए Facebook को सफाई भी देनी पड़ी थी. मैसेज़िग के अलावा भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे फाइल्स, इमेज, फोटो, वॉयस नोट शेयर करना. कभी न कभी वॉट्सऐप यूज करते समय कुछ ऐसी चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिससे आपका पर्सनल डेटा भी लीक हो सकता है.
1/5
स्टेट्स अपडेट करते समय ध्यान रखें
वॉट्सऐप पर सबको स्टेट्स लगाने का शौक होता है. लेकिन, जरूरी नहीं है कि यह सबको दिखाया जाए. इसमें आप अपना स्टेटस अपडेट करते समय ध्यान रखें कि वो आपके सारे कॉन्टैक्ट्स को शो ना हो. स्टेटस सेटिंग्स में जाकर आप सिर्फ उन स्टेटस को SELECT कर सकते हैं, जिन्हें आप अपना स्टेट्स दिखाना चाहतें है. वही, लोग आपके स्टेटस को देख पाएंगे.
2/5
कॉन्टैक्ट लिस्ट अपडेट रखें
हमारे स्मार्टफोन में कई ऐसे कॉन्टैक्ट नंबर भी होते हैं जो अब यूज में नहीं होते हैं. ऐसे भी कॉन्टैक्ट होते हैं जो पहले तो यूज में थे, लेकिन अब वो नंबर कोई और यूज कर रहा होता है. इन कॉन्टैक्ट लिस्ट को आप अपने कॉन्टैक्ट से रीमूव कर लें या फिर उन नंबर को वॉट्सऐप में जाकर ब्लॉक कर दें. ऐसे में आपकी निजी जानकारियां जैसे की प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस आदि अनजान लोगों के पास नहीं पहुंचेगा.
TRENDING NOW
3/5
टच ID और Face ID
4/5
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इन-एक्टिवेट करके रखें क्योकिं आप अपने डाटा को ज्यादा सेफ बना सकते हैं. किसी दूसरी डिवाइस में अकाउंट में कोई आपका अकाउंट LOGIN नहीं कर पाएगा. इस प्रोसेस करने के लिए आपके पास 6 डिजिट का पासकोड आएगा .अगर कोई और आपका अकाउंट खोलने की भी कोशिश करता है तो उसे यह पासकोड देना होगा.
5/5