WhatsApp विवाद: भारत सरकार कर रही इस मामले में स्टडी, जल्द होगा फैसला
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Nov 03, 2019 09:26 PM IST
हाल ही में पॉपुलर मैसेंजर भारत के कॉन्टेक्स्ट में काफी विवाद में है. आज व्हॉट्सऐप (Whatsapp) ने कहा कि उसने सितंबर में भारत सरकार को बताया था कि 121 भारतीय यूजर्स को इजरायली स्पाइवेयर पेगासस ने निशाना बनाया है. वहीं आईटी (IT) मंत्रालय ने कहा है कि उसे व्हॉट्सऐप से जो सूचना मिली थी वह अपर्याप्त और अधूरी थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि व्हॉट्सएप ने सरकार द्वारा उससे पिछले सप्ताह पेगासस स्पाइवेयर घटना पर मांगे गए स्पष्टीकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. इजरायली स्पाइवेयर के जरिये कथित रूप से भारत सहित दुनियाभर में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई थी.
1/6
व्हॉट्सऐप से जवाब पर हो रहा अध्ययन
2/6
सितंबर में दूसरी बार सरकार को दी जानकारी
TRENDING NOW
3/6
121 भारतीय यूजर्स स्पाइवेयर से प्रभावित
4/6
सूचना की जानकारी स्वीकारी
5/6
व्हॉट्सऐप ने दी थी जानकारी
6/6