TikTok को महामारी से मिला बूस्ट, Play Store पर एक अरब से ज्यादा बार हुआ Install
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Apr 13, 2020 12:20 PM IST
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) से जहां पूरी दुनिया परेशान है, वीडियो बनाने के प्लेटफॉर्म टिक टॉक (TikTok) को इसका जबरदस्त फायदा मिला है. दुनियाभर में अधिकांश देशों में फिलहाल लॉकडाउन की स्थिति है. ऐेसे में बड़ी संख्या में घरों में बंद लोग वीडियो बनाने के लिए टिकटॉक ऐप का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसके इन्स्टॉल होने की तादाद 1 अरब के पार जा पहुंची है.
1/5
मार्च अंत तक दूसरा सबसे बड़ा फ्री ऐप
2/5
टिक टॉक को बैंडविड्थ खपत कम करना पड़ा
TRENDING NOW
3/5
भारत में साल अंत तक होंगे 30 करोड़ यूजर
4/5