सैमसंग ने लॉन्च किए 48MP कैमरे वाले स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s
Written By: श्रीराम शर्मा
Wed, Sep 11, 2019 07:23 PM IST
स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए50एस और गैलेक्सी ए30एस ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च किए हैं. ये नए स्मार्टफोन्स Galaxy A50 और Galaxy A30 के ही अपग्रेडेड वर्जन हैं.
1/8
नए स्मार्टफोन
2/8
नाइट मोड जैसे शानदार फीचर्स
TRENDING NOW
3/8
फुल एचडीप्लस डिस्प्ले
सैमसंग Galaxy A50s में 6.4 इंच का फुल एचडीप्लस इंफिनिटी-यू सुपर एमोलेड (2340 X 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है. इस फोन में 10 एनएम एक्सीनोस 9611 चिपसेट है, जो AI गेम बूस्टर के साथ आता है. यह एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित है. Galaxy A30s में 6.4 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी-V सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1560 X 720 पिक्सल है.
4/8
दमदार बैटरी
5/8
4GB रैम और 64GB स्टोरेज
6/8
शानदार कैमरा
7/8