6000mAh बैटरी, डाटा स्विचिंग फीचर और इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ पेश हुआ Samsung Galaxy F13- जानिए सभी खूबियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 22, 2022 02:44 PM IST
Samsung galaxy F13 5g Smartphone launched in India: सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन पेश कर दिया है. ये कंपनी का F Series का नया स्मार्टफोन है. ये Samsung Galaxy F12 का सक्सेसर है, जो कि बजट स्मार्टफोन रेंज में आता है. कंपनी ने इसमें नई जनरेशन के हिसाब से दमदार फीचर्स दिए हैं. आए जानते हैं इसके लुक, परफॉरमेंस और फीचर्स से लेकर सबकुछ.
1/6
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 ऑटो डेटा स्विचिंग
ट्रेवलिंग के वक्त कई लोगों को नेटवर्क से जुड़ी समस्याएं आती है. ऐसे में सैमसंग ने ग्राहकों की इस परेशानी को दूर करते हुए इस फोन में ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर दिया है. इस फीचर की मदद से फोन में ऑटोमेटिकली डेटा स्विच हो जाएगा. चाहें आप किसी भी नंबर को प्राइमरी कैटेगिरी में यूज कर रहे हों. इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इस फीचर को F13 में ऐड करने का मकसद ये भी है कि कंपनी सिर्फ हाई-एन्ड ही नहीं पर बजट मोबाइल यूजर्स को भी इस फीचर का लाभ देना चाहती है.
2/6
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 की बैटरी है पावरफुल
TRENDING NOW
3/6
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 कैमरा
4/6
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 की कीमत और पहली सेल
5/6
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 प्रोसेसर, OS और स्टोरेज
6/6