Oh Ho! महंगे हुए Samsung के A टू M सीरीज वाले ये स्मार्टफोन्स- ज्यादा चुकाने होंगे दाम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 09, 2021 11:00 PM IST
Samsung ने अपने A, F और M सिरीज वाले स्मार्टफोन्स के दामों में बदलाव किया है. दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung के अलावा कई स्मार्टफोन्स कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में अपने Mid-Range वाले स्मार्टफोन्स को सस्ता कर दिया है. इस लिस्ट में Galaxy A12, Galaxy M02s और Galaxy F02s स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ा दी है. इस फोन्स को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स पर जाकर खरीद सकते हैं.
1/3
सैमसंग गैलेक्सी एफ02एस
सैमसंग गैलेक्सी एफ02एस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये तक बढ़ा दिया गया है, यानी की अब इसका रियल प्राइस ग्राहकों के लिए 9,499 रुपये कर दिया है. वहीं, इसके 4 GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये थी, लेकिन उसे भी 500 रुपए से बढ़ाकर 10,499 रुपये की कीमत पर पहुंचा दिया है. Galaxy F02s में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAH बैटरी उपलब्ध है. इसमें 6.5 इंच HD प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जोकि 120एचजेड रिफ्रेश रेट और 240एचजेड टच रेस्पॉन्स रेट के साथ आता है.
2/3
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस
सैमसंग के M02s स्मार्टफोन के 3GB + 32GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के समय कीमत 8,999 रुपए थी, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 9,499 रुपए कर दी है, यानी की इसमें 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद इसका रियल प्राइस 10,499 रुपये हो गया है. इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है.
TRENDING NOW
3/3