Oneplus की टक्कर में एप्पल जल्द लॉन्च कर सकती है अपना नया iPhone
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Apr 03, 2020 11:58 AM IST
एप्पल का नया किफायती स्मार्टफोन iPhone 9 का सभी को इंतजार हैं. यह फोन काफी किफायती रेट्स में और शानदार फीचर्स के साथ भारत में आएगा. वैसे तो एप्पल (Apple iphone 9) इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के कारण फोन की लॉन्चिंग टाल दी थी. फिलहाल अभी तक लॉन्च की कोई फाइनल तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को अप्रैल के मिड में बाजार में उतार सकती है. वहीं, इस फोन का मुकाबला भारतीय बाजार में वन प्लस (Oneplus Vs iphone) के साथ हो सकता है. इस समय इंडियन मार्केट में वनप्लस (Oneplus) को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
1/5
अप्रैल में हो सकता है लॉन्च
2/5
मिल सकता है ऐसा कैमरा
TRENDING NOW
3/5
30 हजार के करीब हो सकती है कीमत
इसके अलावा 9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि iPhone 9 या iPhone SE 2 अप्रैल में लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एलसीडी पैनल और टच आईडी होम बटन दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में A13 chip मिल सकता है, जो 3 जीबी रैम मिल सकता है. उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन 399 डॉलर (लगभग 30 हजार रुपए) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है.
4/5
अफोर्डेबल सेगमेंट का होगा फोन
बता दें कि एप्पल का ये स्मार्टफोन अफोर्डेबल सेगमेंट का होगा, जिससे इस फोन को कोई भी आसानी से खरीद सके. इसके साथ ही iPhone SE कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन था. कंपनी इसी की तर्ज पर दूसरा फोन लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन में iPhone X सीरीज की तरह फेस आईडी का सपोर्ट नहीं मिलेगा और कंपनी एक बार फिर से टच आईडी को वापस लेकर आएगी.
5/5