MOTOROLA ने उतारे हैं दो नए स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर तीन दिन चलेगी बैटरी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 26, 2019 04:50 PM IST
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सोमवार को मोटो जी-7 और मोटोरोला वन नामक दो नए फोन भारत में लॉन्च कर दिये हैं. Moto G7 की कीमत 16,999 रुपये और Motorola One की 13,999 रुपये है. कंपनी ने बताया कि दोनों फोन सोमवार से ही मोटो हब स्टोर, अधिकृत रिटेल आउटलेट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे. फोन सफेद और सेरामिक ब्लैक (मिट्टी के रंग) में उपलब्ध हैं.
1/5
स्मार्टफोन में जलरोधक कोटिंग
2/5
बैटरी और कैमरा
TRENDING NOW
3/5
4जीबी रैम में Motorola One
4/5